छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस सोल्लाहस सम्पन्न

राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस सोल्लाहस सम्पन्न

अमोरा, स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अपने स्थापना दिवस को उल्लास के साथ मनाया।
कोविड 19 गाइड लाइन का पालन करते हुए राज्य कार्यालय के फेस बुक लाइव कार्यक्रम में सम्मलित होने के पश्चात परिसर को श्रमदान के माध्यम से स्वच्छ किया गया तत्पश्चात एन एस एस के प्रतीक चिन्ह और कार्यक्रम उद्देश्यों को रंगोली के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।कार्यक्रम अधिकारी ने इस अवसर पर बताया कि
भारत सरकार छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा एक अगस्त से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम ,कुपोषण दूर करने , एनीमिया एवम इससे बचाव तथा गर्भवती महिलाओं बच्चों को रक्ताल्पता से दूर करने के लिए राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है ।
बदलेंगे तस्वीर गांव की हम एन एस एस के नवजवान गीत के माध्यम से गांव की सेवा का संकल्प लिया गया।एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी संजय यादव के द्वारा नवीन विद्यार्थियों को एन एस एस के उद्देश्यों और कार्यक्रम से अवगत कराते हुए वर्तमान में चल रहे फिट इंडिया मूवमेंट में और अधिक सक्रिय होने के लिए कहा गया उन्होंने योग क्रियाओं के द्वारा शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने व व्यायाम के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने की बात कही।प्रभारी प्राचार्य आशीष मिश्र ने स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय कृमिमुक्ति अभियान में अपनी सहभागिता देने प्रेरित किया उन्होंने स्वयं सेवकों से आह्वान किया कि इसमे अपनी सहभागिता दें, शासन की महत्वाकांक्षी परियोजना में एक से उन्नीस वर्ष के बालक बालिकाओं को एल्बेंडाजोल की निर्धारित खुराख दी जानी हैइस हेतु स्थानीय मितानिन श्रीमती सुरेखा देवी मानिकपुरी और आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं श्रीमती इंदिरा देवी ,श्रीमती रुकमणी शर्मा , सहायिका श्रीमती सरिता सिंह एवं श्रीमती जमुना बाई साहू से मिलकर उनका सहयोग आगे भी जारी रखें ।
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक मनोज सिन्हा एवम जिला संगठक श्री भूपेंद्र पटेल जीके मार्गदर्शन पर सभी स्वयंसेवक अपने गांव के छोटे नन्हे नौनिहाल बच्चों को फिटनेस जागरूकता कार्यक्रम के तहत पीटी वृक्षासन ताड़ासन का अधिक अभ्यास करा रहे हैं और उन्हें योगासन को दिनचर्या में शामिल करने हेतु प्रेरित कर रहे है । रा से यो के स्वयंसेवक कुअभिलाषा मानिकपुरी , आकांक्षा मानिकपुरी ,वानिया साहू , प्रिया साहू , सरिता पटेल ,अमन दास , आयुष दास ,सत्यम साहू , अमर करकेल ,अविनाश साहू ,रोशन बर्मन , सूरज पटेल , सूरज साहू सुरेश पटेल , नैना दुबे , संजना यादव , ज्योति निर्मलकर , भावना साहू , ज्योति दास ,पल्लवी निर्मलकर , अंजलि , दुर्गेश गोले , सुनील जांगदे, दुर्गेश लहरें , राजेश्वर पांडे लकी रात्रे , इंद्र भूषण सहित अन्य स्वयंसेवको के द्वारा पूर्व में किये गए कार्यक्रमों की सराहना करते हुए प्रभारी प्राचार्य ने कार्यक्रम अधिकारी ,सहयोगी श्री रामकुमार कैवर्त और स्वयं सेवकों को बधाई दी।तत पश्चात कविता पाठ प्रतियोगिता और “कोविड 19 के साथ नव सृजन कैसे हो” विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। आज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में नवीन छात्रों के अलावा विशेष रूप से सत्यम साहू , अमर करकेल ,अविनाश साहू , अभिलाषा मानिकपुरी , आकांक्षा मानिकपुरी ,वानिया साहू , प्रीति निर्मलकर , प्रीति साहू , प्रिया साहू रोशन बर्मन , साक्षी यादव , छाया यादव , उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button