पण्डित शिवकुमार शास्त्री जी का निधन समूचे कवर्धा जिले एवं सनातनियों के लिए अपूर्णीय छति,
निधन
कवर्धा – पण्डित शिवकुमार शास्त्री जी का निधन समूचे कवर्धा जिले एवं सनातनियों के लिए अपूर्णीय छति,
सहज सरल व्यक्तित्व के धनी, मूर्धन्य विद्वान, मृदुभाषी स्वभाव , शङ्कराचार्य परंपरा के निर्वाहक, कवर्धा निवासी – धर्मालंकार, पण्डित शिवकुमार शास्त्री का आज 25 सितंबर शुक्रवार को दिन में 04 बजकर 10 मिनट पर लगभग 72 वर्ष की उम्र में रायपुए के वी वाय अस्पताल में निधन हो गया । शास्त्री जी विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे । पारिवारिक जनों से मिली जानकारी के अनुसार पण्डित शिव कुमार शास्त्री जी का दाह कर्म संस्कार कांशी बनारस के हरिशचन्द्र घाट में 26 सितंबर शनिवार को परिजनों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा । धर्मालंकार भागवताचार्य शिवकुमार शास्त्री धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज के शिष्य थे पुज्य जगद्गुरु शंकराचार्य श्री स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महराज व पुरी के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी श्री निशचलानंद सरस्वती जी महाराज दोनो के अनन्य प्रिय रहे ।
कवर्धा – पण्डित शिवकुमार शास्त्री जी का निधन समूचे कवर्धा जिले एवं सनातनियों के लिए अपूर्णीय छति,
सहज सरल व्यक्तित्व के धनी, मूर्धन्य विद्वान, मृदुभाषी स्वभाव , शङ्कराचार्य परंपरा के निर्वाहक, कवर्धा निवासी – धर्मालंकार, पण्डित शिवकुमार शास्त्री का आज 25 सितंबर शुक्रवार को दिन में 04 बजकर 10 मिनट पर लगभग 72 वर्ष की उम्र में रायपुए के वी वाय अस्पताल में निधन हो गया । शास्त्री जी विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे । पारिवारिक जनों से मिली जानकारी के अनुसार पण्डित शिव कुमार शास्त्री जी का दाह कर्म संस्कार कवर्धा के मुक्तिधाम में 26 सितंबर शनिवार को परिजनों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा । धर्मालंकार भागवताचार्य शिवकुमार शास्त्री धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज के शिष्य थे पुज्य जगद्गुरु शंकराचार्य श्री स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महराज व पुरी के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी श्री निशचलानंद सरस्वती जी महाराज दोनो के अनन्य प्रिय रहे ।