छत्तीसगढ़

आम आदमी हैकर का शिकार ना हो इसके लिए पुलिस ने साइबर मितान अभियान चलाया तो हैकर ने इस बार पुलिस विभाग को ही निशाना बनाया

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

आम आदमी हैकर का शिकार ना हो इसके लिए पुलिस ने साइबर मितान अभियान चलाया तो हैकर ने इस बार पुलिस विभाग को ही निशाना बनाया
माना रायपुर में पदस्थ सीएसपी लालचंद मोहल्ले की फेसबुक आईडी हैक कर उड़ीसा का एक युवक बबलू कुमार पैसे मांग रहा है श्री मोहले ने अपील की है कि कोई भी उनका परिचय झांसे में ना आए

तखतपुर थाना में पदस्थ पूर्व थाना प्रभारी लालचंद मोहल्ले की फेसबुक आईडी को उड़ीसा का एक युवक हैक कर लिया है और युवक ने बकायदा फेसबुक में लालचंद मोहल्ले की डीपी लगाई हुई है और सभी को सीएसपी लालचंद मोहले बन कर मैसेज कर रहा है कि उसकी तबीयत खराब है और हॉस्पिटल में भर्ती है पैसे की जरूरत है और ₹10000 बैंक खाते में डालने की बात कह रहा है जैसे ही यह मैसेज तखतपुर में उनके परिचित पार्षद टेकचंद कारड़ा के पास आया तब उन्होंने श्री मोहल्ले से संपर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तब उन्होंने बताया कि वे अभी माना में सीएसपी पद पर हैं और किसी ने उनकी फेसबुक आईडी को हैक कर लिया है और सभी उसमें उनके परिचितों को मैसेज कर पैसे की मांग कर रहा है कोई भी व्यक्ति जो उनका परिचित है वह उनके झांसे में ना आए युवक ने जो नंबर दिया है ट्रूकॉलर में चैट करने के बाद उड़ीसा मे नंबर चालू होना बता रहा है श्री मोहले ने कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक है और कोई भी व्यक्ति फेसबुक में उनके नाम से पैसा मांग रहा है तो न दें और इसकी जानकारी उन्होंने साइबर सेल को भी दे दी है

Related Articles

Back to top button