छत्तीसगढ़

दुष्कर्म कर बनाया वीडियो लड़की की शादी तय होने पर होने वाले पति को भेजा वीडियो

दुष्कर्म कर बनाया वीडियो लड़की की शादी तय होने पर होने वाले पति को भेजा वीडियो
अजय शर्मा ब्यूरो चीफ सब का संदेश
कोरबा पाली थाना क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार में पारिवारिक दसगत्र कार्यक्रम में शामिल होने गांव गया था इस दौरान घर पर उनकी बेटी अकेली थी परिवार ने पड़ोसी मंत्री लाल को बेटी का ध्यान रखने कहा था लेकिन मंत्री लाल ने युवती से दुष्कर्म किया और मोबाइल पर अश्लील वीडियो बना लिया इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 3 साल तक युवती से दुष्कर्म करता रहा युवती ने डर से परिवार को कुछ नहीं बताया हाल में ही यूपी का रिश्ता करतला क्षेत्र के युवक से तय हो गया मंत्री लाल ने युवती के होने वाले पति का मोबाइल पर उसकी वीडियो भेज दी जिस से युवती का रिश्ता टूट गया । परिजन ने पाली थाना में घटना की रिपोर्ट लिखवाई पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button