मनोरंजन

You Tube पर मचा रहा है धमाल, मनकी भास्कर का आवाज़ , छत्तीसगढ़ी संस्कृति लोक कला मंच मया के रंग गिरधारी कांपा पार्टी

You Tube पर मचा रहा है धमाल, मनकी भास्कर का आवाज़ , छत्तीसगढ़ी संस्कृति लोक कला मंच मया के रंग गिरधारी कांपा पार्टी

ग्राम गिरधारीकांपा में वैसे तो कला की कमि नहीं है।यहा से कैई पुलिस बने है ,कोई वकील, डॉक्टर,शिक्षक, इंजिनियर, नेता, और चित्रकार दुनिया में तो गिरधारी कांपा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग ही सुमार हैं।ऐसे ही छत्तीसगढ़ के जाने माने लोक गायक श्री मनकी भास्कर , अपने मधुर आवाज़ के लिए जाने जाते हैं ,पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में केई सालों से अपनी कला के जादू बिखेर रहे हैं और छत्तीसगढ़ में ही नहीं ,अपितु कई राज्यों में भी, अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं ।श्री भास्कर का आवाज़ you tube पर धुम मचा रही है ,अभी कोरोनावायरस की कहर को देखते हुए अभी सिर्फ सात मधुर संगीत से सजे लोक गीत छत्तीसगढ़ी भाषा में लांच हुई है
,1.नरतन पाके काबर करें तै गुमान
2.करमा नचाहूं तोला
3.समधिन पूरी
4.तो बिना
5.मोर बगीया म आबे
6.मन मोहिनी ओ
7.ठण्डा लागत से
इस तरह के मधुर संगीतो से सजे हैं।*मया के रंग* लोक कला मंच के अध्यक्ष श्री शिवकुमार मोहले,
उपाध्यक्ष श्री मनोहर कोसले, सचिव श्री धरम भास्कर, श्री शंकर मोहले,श्री संतोष भास्कर,श्री उत्तम मनहोत्रा, श्री अजीत डहरीय, आदि पार्टी के सदस्य हैं। और कोरोनावायरस का बचाव गीतों का प्रचार हो रहा है ।रचनाकार बलवीर गजानंद स्वाभिमानी चित्रकार अपनी कलम के जरिए केई गीत लिख चुके हैं इस बार कोरोनावायरस पर लिखे हैं।

Related Articles

Back to top button