kondagaon: जिला अधिकारियों द्वारा मोहल्ला क्लास का औचक निरीक्षण

कोंडागांव। कोविड-19 महामारी के इस दौर में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो, बच्चो को पढ़ाई लिखाई से जोड़ने के लिए संकुल केंद्र बाखरा के शाला भवनों को छोड़कर अलग अलग जगहों पर ऑफलाइन मोहल्ला क्लास, रीडिंग कैंपेन संचालित किए जा रहे हैं। उक्त संचालित कक्षाओं के निरीक्षण हेतु आज दिनांक 24-09-2020 को जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, खंड स्रोत समन्वयक अवधेश पांडे की जिला स्तरीय टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें अधिकारियों द्वारा बच्चों से विषय आधारित हिंदी गणित विज्ञान पर्यावरण आदि विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। निरीक्षण के दौरान संकुल के समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाएं उपस्थित थे। उक्त संचालित कक्षाओं में कोविड-19 के शर्तों का पालन किया जा रहा है जिसमें सभी बच्चो को पंचायत एवं शिक्षकों द्वारा मास्क एवम् सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया है।
http://sabkasandesh.com/archives/77811
http://sabkasandesh.com/archives/77818
http://sabkasandesh.com/archives/77844
http://sabkasandesh.com/archives/77850
http://sabkasandesh.com/archives/77855