छत्तीसगढ़

पोषण अभियान की गतिविधियों का उत्साहपूर्वक आयोजन किया जा रहा

पोषण अभियान की गतिविधियों का उत्साहपूर्वक आयोजन किया जा रहा

कवर्धा, 24 सितंबर 2020। एकीकृत बाल विकास परियोजना कवर्धा अंतर्गत पोषण अभियान की गतिविधियों का उत्साहपूर्वक आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी नियमों का पालन किया जा रहा है। आज ‘‘पोषण अभियान के पांच सूत्र‘‘ को डिजिटल माध्यम से प्रचार-प्रसार करना तथा उपर्युक्त संबंध मे परिचर्चा करना। परियोजना कवर्धा अंतर्गत ‘‘गूगल मीट‘‘ के द्वारा वेबिनार के माध्यम से तथा कुछ स्थानों पर प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होकर पोषण के पांच सूत्रों में लोगों को अवगत कराया गया, जिसमें एक हजार दिन (गर्भधारण करने से बच्चें के दूसरे जन्मतिथि तक देखभाल), दस्त से बचाव, पोषक एवं संपूर्ण आहार, खून की कमी से बचाव एवं स्वच्छता एवं शुद्ध पीने का पानी शामिल था। पांच सूत्रों पर वेबिनार का आयोजन कर तथा कार्यकर्ताओं द्वारा मोबाईल फोन के माध्यम से गर्भवती व शिशुवती को वीडियों दिखाकर गर्भवती एवं बच्चों के स्वास्थ्य के उचित देखभाल की सलाह दी। बताया गया कि, हरी पत्तेदार स्थानीय भाजियों, हरी सब्जियों का प्रयोग, जिंक की अधिकता वाले, प्रेटीनयुक्त खाद्य प्रदार्थ के सेवन के संबंध में शौचालय के प्रयोग व हाथ धोने की सही विधि बताकर कुपोषण को दूर व पोषण के प्रभाव में वृद्धि किया जा सकता है

Related Articles

Back to top button