छत्तीसगढ़
कोंडागांव: आज से हीरापुर में लगने वाला साप्ताहिक बाजार बंद

कोंडागांव/हीरापुर। कोंडागांव जिला अंतर्गत हीरापुर पंचायत के सरपंच पदमाबाई ने आसपास के पंचायत और ग्रामीणों की सर्वसम्मति से क्षेत्र में बढ़ते कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए से ग्राम पंचायत हीरापुर ने आदेश जारि किया है। आज से आगमी कई सप्ताह के लिए गुरुवार को लगने वाला हीरापुर का साप्ताहिक बाजार बंद रहेगा, जब तक कि कोरोना का संक्रमण कम नही हो जाता हीरापुर गांव का बाजार पूर्णतः बंद रहेंगे। असुविधा से बचने के हॉट बाजार व्यवसायी हीरापुर बाजार ना आये, जब तक कि पंचायत द्वारा बाजार लगाने की अनुमति नही दी जाती।
http://sabkasandesh.com/archives/77811