सीमांकन के लिए पैसे मांगे इसकी शिकायत सीएम से की

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ मरवाही- तहसील कार्यालय में ग्राम घुसरिया के किसान से आरआई के ने सीमांकन के लिए पैसे मांगे इसकी शिकायत सीएम से की। वहीं उन्होंने कलेक्टर से जांच कर कार्रवाई की की मांग की। उसने बताया सीमांकन के ऐवज में उससे तीन हार रुपये मिलने के बाद सीमांकन किया गया। इस पर तहसीलदार ने जानकारी लेने की बात कही है।
ज्ञात हो कि मरवाही तहसील के घुसरिया ग्राम पंचायत के किसान श्याम सुंदर यादव ने सीएम को पत्र लिखा जिसमें उसने बताया कि उसने सीमांकन का आवेदन लगाया था इसके लिए आरआई ने पांच हजार रुपये की मांग की पर उसके पास पैसे नहीं होने पर किसी तरह से तीन हजार की व्यवस्था कर पटवारी को दिए तब जाकर आरआई सीमांकन करने पहुंचा। उसने बताया कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और कलेक्टर को आवेदन लिखकर रजिस्ट्री कर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। मामेल में की एक प्रतिलिपि मरवाही तहसीलदार को भी भेजा है।
मैंने सीमांकन तो किया है पर पैसे की कोई बात नहीं की है और न ही इसके एवज में पैसा लिया है।
आरआई लल्लू शर्मा, मरवाही
मैं प्रशिक्षण के लिए बिलासपुर गया था, जानकारी नहीं है। कार्यालय पहुंच कर इसकी जानकारी लेत हूं।
नरेंद्र बंजारा, तहसीलदार मरवाही
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117