Uncategorized

राजनांदगांव : दुगाटोला एवं अलकन्हार संकुल में शिक्षकों और शिक्षा सारथियों ने थामी मोहल्ला क्लास की कमान : मोहला ब्लाक के दुगाटोला एवं अलकन्हार संकुल में मोहल्ला क्लास के माध्यम से अध्यापन

कोरोना महामारी में बच्चों को सुरक्षित अपने घरों में रहते हुए पढ़ाई से जोडऩे के लिए मोहला विकासखंड के सभी 16 संकुलों में मोहल्ला क्लास का संचालन नियमित तौर पर संचालित है। इसी कड़ी में दुगाटोला संकुल के समन्वयक श्री मार्टिन मसीह और श्री राजकुमार यादव के प्रयासों से दुगाटोला संकुल अंतर्गत सभी स्कूलों में मोहल्ला क्लास का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। दुगाटोला संकुल के प्राथमिक शाला गिधाली में शाला के शिक्षक श्री राजू लाल चैरे और शिक्षिका संगीता साहू के साथ में शिक्षा सारथी के रूप में कुमारी यशोमति, कुमारी देविका गावड़े, माध्यमिक शाला से श्री सहारे और चिकाटोला से श्री भरत मरकाम, बोगाटोला से श्री वाल्दे, पद्दाटोला से श्री महाले के साथ साथ संकुल के अन्य शिक्षकों द्वारा नियमित मोहल्ला क्लास लिया जा रहा है। मोहल्ला क्लास को सरपंच श्री सचिन धुर्वे और ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
इसी प्रकार मोहला विकासखंड के अलकन्हार संकुल में मोहल्ला क्लास योजना गति पकड़ रही है। यहां संकुल समन्वयक पीला लाल देशमुख और शिक्षक श्री सुनील शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में संकुल के अधिकतर स्कूलों में मोहल्ला क्लास का संचालन शिक्षकों और शिक्षा सारथियों के सहयोग से किया जा रहा है। पीला लाल देशमुख ने बताया कि अलकन्हार संकुल में प्राथमिक शाला झरन के शिक्षक परमेश्वर साहू और साथी शिक्षक केशव प्रसाद के साथ साथ शिक्षा सारथी तनुजा उसारे द्वारा नियमित मोहल्ला क्लास लिया जा रहा है। घावड़ेटोला से श्याम कुमारी मंडावी, उसमाल से दुलार सोरी, मनोज सूर्यवंशी, रानाटोला से लीना पवार, प्राथमिक शाला अलकन्हार से छबिलाल कोरेटी, यशवंत माहले, कु योगेश्वरी भुआर्य, माध्यमिक शाला अलकन्हार से हीरालाल आर्य, सुरेंद्र सिंह पडोटे, प्राथमिक शाला चापाटोला से नरोत्तम अलेन्द्र, भँवर सिंह साहू, माध्यमिक शाला चापाटोला से जितेंद्र पटेल, नन्दकुमार साहू, घनश्याम धुरवे, श्रीमती सुशीला लाऊत्रे, प्राथमिक शाला कोरवा से गनसुराम चन्द्रवँशी, महेश पिस्दा, माध्यमिक शाला रानाटोला से कन्हैयालाल लाटिया, खूबलाल साहू, श्रीमती निर्मला देशमुख, प्राथमिक शाला डोकलकोंडे से रमाकांत भुआर्य, नरेंद्र भुआर्य, प्राथमिक शाला घावडेटोला से श्रीमती श्यामकुमारी मंडावी, माध्यमिक शाला घावडेटोला से नन्दूराम धनेंद्र, अशोक जुरेशिया, दिलीप गोरे, प्राथमिक शाला मरारटोला से श्रीमती डुमेश्वरी भुआर्य, जैसूराम कोरेटी, प्राथमिक शाला बुदानकट्टा से राजेश रामटेके, श्रीमती भुनेश्वरी सहारे, माध्यमिक शाला मरारटोला से सेवाराम जोशी, मेहतरुराम नेताम, चन्द्रभूषण पांडे द्वारा भी नियमित मोहल्ला क्लास लिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व ही मोहला-मानपुर विधायक श्री इन्द्र शाह मंडावी द्वारा अलकन्हार संकुल में स्मार्ट क्लास योजना की शुरूआत की गई है। संकुल के सभी स्कूलों में अब स्मार्ट क्लास के माध्यम से डिजिटल तरीके से पढ़ाई होगी। शिक्षकों और शिक्षा सारथियों के सहयोग से दुगाटोला एवं अलकन्हार संकुल के साथ साथ पूरे मोहला विकासखंड में फिर से पढ़ाई गति पकड़ रही है।

Related Articles

Back to top button