विधानसभा में जो भूल हुई उसको अब नही दोहराना है, भाजपा को वोट देकर मोदी को फिर से लाना है – शिवराज

कोंडागाँव । कोंडागाँव में शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी सभा को सम्बोधित किया । मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशि बैदूराम के पक्ष में प्रचार करने कोंडागांव के विकास नगर स्टेडियम में पहुंचे। शिवराज सिंह अपने निर्धारित कार्यक्रम में करीब 3 घंटे देरी से पहुंचे फिर भी जनता उनके संबोधन को सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर डटी रही जैसे ही शिवराज का हेलीकॉप्टर कोंडागाँव पहुँचा पूरी जनता का हुजूम अपने नेता को देखने के लिए उमड़ पड़ा । समय अभाव की वजह से स्वागत का कार्यकम संछेप में निपटाकर शिवराज सीधे अपने सम्बोधन पर आ गए । उन्होंने लोगों को कहा कि भाजपा की सरकार ने ही कोंडागाँव को जिला बनाया था और जिला बनाने के बाद कोंडागाँव का विकास बहुत तेजी से हुआ है ओर आज कोंडागाँव में चारों ओर विकास ही विकास दिखता है ।
शिवराज ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार ने मध्य्प्रदेश और छत्तीसगढ़ में झूठे वादे के दम पर विधान सभा चुनाव में जीत हासिल की है । शराब बंदी की बात पर भी कांग्रेस के मुख्मयंत्री भूपेश बघेल को जमकर कोसा ओर कहा कि आज तो ऐसी स्थिति है कि पाउचों में भरभर कर भूपेश शराब बेच रहे हैं, जनता से महिलाओं से पूछा शराब क्या छत्तीसगढ़ में शराब बंद हुई, कांग्रेस पार्टी ने न तो शराब बंद की, न रोजगार दिया और ना ही सभी किसानों का कर्ज माफ हुआ ओर तो और बिजली बिल हाफ करने की बात की थी वो तो हुआ नही बल्कि आजकल बिजली की सप्लाई ही हाफ हो गयी है । शिवराज सिंह ने कोंडागाँव की जनता से आग्रह करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार की झूठी बातों में ना फसें ओर जो गलती पिछली बार विधानसभा चुनाव में जो भूल हुई है उसको अब नही दोहराना है। कांग्रेस सिर्फ आपको फसाने के लिए दाना डालती है, आपको लालच देती है पिछले वादों को ही अब तक कांग्रेस ने पूरा नही किया है और अब गरीबों को 72000 देने की बात कर रहे हैं ओर कहते हैं कि हम निभएँगे । आप उसमें न फंसे । हमारे देश का विकास के लिये, देश को सही दिशा में ले जाने के लिए हमे मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनना होगा कहते हुए जनता से भाजपा प्रत्याशी बैदूराम को वोट देकर जितने की अपील की ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागाँव 9425598008