कोंडागांव। छत्तीसगढ़ एनएचएम के बेनर तले कोन्डागाव के स्वास्थ्य विभाग मे पदस्थ सविदा कर्मचारी के नियमतिकरण की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हडताल पर है। हडताल पर गये सविदा कर्मचारी के समर्थन मे आज पुर्व मन्त्री लता उसेन्डी ने धरना स्थल पर धरना मे शामिल हुई।
लता उसेन्डी ने कहा कि कांग्रेस कि सरकार झुठे वादे कर सरकार मे आई है चुनाव से पहले भुपेश बघेल और स्वास्थ्य मन्त्री टी एस सिंहदेव ने सविन्दा कर्मचारी से मिल कर वादा किया था कि हमारी सरकार बनाने मे सहयोग करे ओर हमारी सरकार बनेगी तो हम 10 दिन मे सविन्दा कर्मचारी को नियमित करेगे लेकिन आज सरकार बने 2 साल होने को है भुपेश बघेल जी वादा तो दुर अब सविन्दा कर्मचारी को धमका रहे है स्वास्थ्य मंत्री ts बाबा जी के द्वारा सभी 13500 सविन्दा कर्मचारियों को निकालने कि धमकी दिया जा रहा है और आदेश भी cmho को जारी कर दिया गया है अगर काम पर नही लोटे तो हटा दिया जायेगा। आज इस कोरोना काल स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार अपनी सेवा दे रहे है जो अपनी जान कि परवाह करे बिना चाहे घर घर जाकर टेस्ट कि बात हि या अस्प्ताल मे सेवा कि बात हो लगातार सेवा दे रहे है उसके बाद भी सरकार इनकि नही सोच रही है ओर ओर इन्हे निकालने मे लगी हुई है l पीसीसी चीफ़ व स्थानीय विधायक मोहन मरकाम सविन्दा स्वास्थ्य कर्मचारीयो की बर्खास्तगी कि कार्यवाहि को जायज ठहरा रहे है और कह रहे है कि उनकि नासमझी है जो कि गलत मानसिकता को दर्शाता है यही मोहन मरकाम जब भाजपा कि सरकार थी तो मितानिन स्वास्थ्यकर्मी के धरना स्थल मे पहुच कर धरना मे शामील हो कर चिल्ला चिल्ला कर कहते थे कि हमारी सरकार बनते ही सभी सबिदा कर्मचारी को नियमित करेगे आज वही सरकार के स्वास्थ्य मंत्री के आदेश को जायज बता रहे है। आज कोरोना कि स्थिति छत्तीसगढ़ मे भयावाह रुप ले चुकी है सरकार् के मन्त्री चुप बैठे है किसी का अता पता नही है कोन्डागाव कि स्थिति भी बहुत ही भयानक होते जा रही है मोहन मरकाम जी प्रदेश ने व्यस्थ है।
कोन्डागाव मे कोरोना महामारी रोज बड रही है जिसका !आय दिन जिला अस्पताल कि लापरवाही सामने आ रही है। लेकिन कोन्डागाव के विधायक मोहन मरकाम जी प्रदेश मे व्यस्थ है मरवाही चुनाव को लेकर मरवाही का दोरा मे लगे हुवे है लेकिन कोन्डागाव कि जनता कि परेशानी को दरकिनार कर दिये है। कोन्डागाव जिला अस्पताल मे लगातार लापरवाही समाचार पत्र के माध्यम से आ रही है कि मरीज को सही खाना नही मिल पाना साफ़सफ़ाई कि व्यवस्था नही पानी कि व्यवस्था नही कल ही बहुत बडी लापरवाही सामने आई है जानकी यादव जो कि कोरोना पाजीटीव थी जो कि जिला अस्पताल मे एडमिट थी जिसे उसके परिवार ने बताया कि 3 घण्टे तक कोई डाक्टर देखने तक नही आया ओतओर उसे आक्सीजन सही समय मे नही दिया गया जिससे उस महीला कि मोत हो गयी। जिला अस्पताल का स्टाफ़ ने भी कहा कि सही खाना नही मिल पाने से लगातार सेवाकरने से स्टाफ़ फ़ी कोरोना पाजीटीव हो रहा है। टाऊन हाल कि स्थिति भी भयावह है कोरोना कि जांच वही हो रहा है पुरे भीड़भाड़ मे जिससे जो मरीज नेगेटिव भी है तो उन्हे डर बना हुवा रहता है कि कही पोजीटीव मरीज के टच मे आने से हमे मत् हो जाये जिला अस्पताल मे डिस्चार्ज मरीज को घर जाने के लिये घन्टो इन्तजार करना पड रहा है। मोहन मरकाम प्रदेश कि राजनिती को दुर कर कोन्डागाव कि जनता कि सोचे जिन्होंने आप पत विश्वास कर दूसरे बार विधानसभा मे भेजा है जनता त्रस्त है ओर आप प्रदेश मे मस्त है।
http://sabkasandesh.com/archives/77811
http://sabkasandesh.com/archives/77675