एन एस यू आई ने किया परीक्षा शुल्क वापसी की माँग!

कांकेर खबर
एन एस यू आई ने किया परीक्षा शुल्क वापसी की माँग!
पी जी कॉलेज कांकेर प्राचार्य को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंप चमन साहू प्रदेश महासचिव योगेश राजपूत विधानसभा अध्यक्ष एन एस यू आई कांकेर ने कहाँ बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर द्वारा वार्षिक परीक्षा 2019-20 एवं सेमेस्टर परीक्षा जनवरी-जून 2020 का परीक्षा शुल्क ले लिया गया है अब परीक्षा ऑनलाइन के द्वारा प्रशन पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाए डाउनलोड प्रिंट करके लिखकर महाविद्यालय को उत्तरपुस्तिकाओ का बंडल डाक द्वारा महाविद्यालय को भेजना है चूंकि जिले के दूरस्थ अंचलों में कम्प्यूटर सेंटर एवं इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है अतः यह कार्य परीक्षाथियो द्वारा जान जोखिम में डाल ब्लॉक मुख्यालयो के च्वाइस सेंटर एवं कम्प्यूटर सेंटर से डाउनलोड एवं प्रिंट करवाना पड़ रहा है प्रति पृष्ठ प्रिंट करवाने का शुल्क 10 रु है एवं लिफाफा तथा डाक कोरियर से भिजवाने का शुल्क अलग से लगभग 60 रु से 100 रु लगभग लगेगा लॉक डाउन एवं कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण दूरस्थ अंचल के गरीब परीक्षाथियो द्वारा यह शुल्क पटाने में भी असमर्थ हैं विद्यर्थियों के समस्याओ को दूर करते हुए परीक्षार्थीयो के खाते में शुल्क वापस करने का निर्माण विश्वविद्यालय को लेना चाहिए ज्ञापन सौपने के लिए सुरेश नाग अमित साहू लोमेन्द्र यादव जिला संयोजक किसन साहू जिला महासचिव अनिल मरकाम अमन गायकवाड़ आदि उपस्थित थे!