छत्तीसगढ़
दो दुकानदारों के खिलाफ 5-5 हजार रुपए का जुर्माना,
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200923-WA0001.jpg)
मुनाफाखोरी,
दो दुकानदारों के खिलाफ 5-5 हजार रुपए का जुर्माना,
अजय शर्मा ब्यूरो चीफ
सब का संदेश
जांजगीर-चांपा,22 सितंबर,2020/ मुनाफाखोर ब्यावसाइयों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस क्रम में आज जांजगीर नगरीय क्षेत्रान्तर्गत नायब तहसीलदार, विधिक मापविज्ञान निरीक्षक, खाद्य निरीक्षक, सीएमओ के दल द्वारा आज 2 दुकानों पर वस्तुओं की अनियमित बिक्री पर 5-5 हजार का जुर्माना कर कार्यवाही की गई। इन मुनाफाखोर ब्यावसाइयों द्वारा मुख्यतः कोल्ड्रिंक, एप्पी फिज़, राशन सामग्री, गुड़ाखू आदि को अधिकतम खुदरा कीमत (एमआरपी) से अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा है।