मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ने स्वर्गीय कोदूराम जी वर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि मनाया

छत्तीसगढ़ बेमेतरा बेरला/भिभौरी :- छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धमधा राज के पदाधिकारी एवं ग्राम प्रमुखों ने भिभौरी स्थित स्वर्गीय कोदूराम जी वर्मा के शैल चित्र पर माल्यार्पण कर द्वितीय पुण्यतिथि मनाया कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का प्रयोग के ऊपर विशेष ध्यान दिया गया जिसमें कोदूराम जी के जेष्ठ पुत्र श्री सालिक राम वर्मा ने कोदूराम जी के द्वारा किए गए सामाजिक कार्य और उनके धनुर्विद्या के संबंध में प्रकाश डाला श्री वर्मा जी ने बताया कि पिताजी का जीवन सादगी पूर्ण रहा और जीवनभर नशामुक्ति का संदेश दिए इसी कार्य को देखते हुए तत्कालीन सरकार ने उन्हें सम्मानित किया था उद्बोधन के पश्चात राज्य कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई जिसमें एक प्रकरण पर सुनवाई हुई आज के कार्यक्रम में राज प्रधान प्रेम लाल वर्मा जी ने को रोना काल से कैसे बचाव करें और मास्क का प्रयोग और के बारे में बताया कि कार्यक्रम में राज प्रधान जी के अलावा वरिष्ठ सदस्य श्री पन्नालाल जी परगनिहा धनुष वर्मा बुलाकी वर्मा पुष्कर परगनिहा तथा सभी ग्राम प्रमुख ,क्षेत्र प्रधान एवं सो जाती बंधु तथा महिला प्रतिनिधि उपस्थित रहे यह समाचार मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा एवं प्रफुल्ल वर्मा ने दिये।
सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 95898196151