छत्तीसगढ़

बांदे पुलिस को अवैध शराब परिवहन की मुखबिर सूचना पर मिली सफलता!

 

बांदे पुलिस को अवैध शराब परिवहन की मुखबिर सूचना पर मिली सफलता!

पुलिस अधीक्षक एम. आर. आहिरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल के मार्गदर्शन पर एवं अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर मयंक तिवारी के नेतृत्व मे बांदे क्षेत्र मैं चल रहे अवैध शराब बिक्री व परिवहन की रोकथाम हेतु मुखबीर द्वारा अवैध शराब बिक्री हेतु महाराष्ट्र परिवहन करने की सूचना पर थाना बांदे पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की कार्रवाही के दौरान दो प्रकरणों मैं बोलेरो वाहन हुआ मोटरसाइकिल से शराब बंद करने की अलग-अलग जगह पर 40 40 नग किंगफिशर बियर बॉटल मिलने पर 2 पृथक पृथक प्रकरण अप. क्रमांक 41, 42/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्रवाई पर सर आरोपी रतन ठाकुर पिता यशवंत सिंह ठाकुर, अमर बढ़ई पिता सुकलाचार्य,सुब्रत दत्ता पिता सुनील दत्ता, दीपांकर कुंडू पिता गोसाई कुंडू थाना बांदे, दिलीप लेकामी पिता लालू लेकामी, दसरथ पोटाई पिता जानो पोटाई!

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेज दिया गया है!

Related Articles

Back to top button