कोंडागांव। विगत दिनों छग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम व परिवार द्वारा आसमती फाउंडेशन के माध्यम से मुक्ति धाम कोंडागांव तक पार्थिव देह को लेकर जाने के लिए स्वर्ग रथ कोंडागांव वासियो को समर्पित किया गया। जिसे लेकर भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य बाल सिंग बघेल द्वारा उक्त सेवा कार्य को लोगो की मौत की दुआ मांगने जैसा बयान देना बेहद शर्मनाक व निंदनीय है। मोहन मरकाम व उनके परिवार ने उक्त स्वर्ग रथ को केवल और केवल लोगो की सुविधा हेतु समर्पित किया है ना कि उसपे राजनीति करने के लिए। उनके प्रथम बार विधायक बनने से लेकर आज राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने तक ऐसे कई जनहित कारी कार्य है, जो पूरे हो रहे है।
कोण्डागांव वासियो की वर्षो पुरानी मांग मुक्तिधाम का आज 218 लाख की लागत से काया कल्प हो गया है और जल्द ही लोकार्पण किया जाना है क्या इसे भी वो लोगो की मौत की दुआ के लिए किए गए कायाकल्प की संज्ञा देंगे? किसी अपने की समय असमय मृत्यु हो जाये और उस समय उसके परिजनों को उनके पार्थिव देह को मुक्तिधाम तक ले जाने के लिये वाहन उपलब्ध ना हो पाए तो उसका दर्द वही समझ सकता है। अपने 5 साल के जनपद अध्यक्षीय व 15 साल के भाजपा के कार्यकाल में अपने गृह ग्राम घोडागांव को पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा तक उपलब्ध ना करवा सकने वाले बघेल जी को मात्र 2 साल से भी कम समय के कांग्रेस के शासनकाल में हो रहे विकास कार्यो को देखने के लिए विकास दिखने वाला चश्मा लगाने की आवश्यकता है आज मोहन मरकाम के प्रयासों से ही घोडागांव सहित माकड़ी, जोबा, बन उसरी और आसपास के 20 ग्रामों में पेयजल की सुविधा के लिए 44 करोड़ की राशि स्वीकृत हो गई है। स्वास्थ्य सुविधा की बात करें तो पिछले 15 सालों में रेफर सेंटर बन चुके वर्तमान के जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सको की लगातार नियुक्ति की जा रही है। जिससे क्षेत्रवासियों को कोंडागांव में ही उचित इलाज मिल सके जिला अस्पताल में 5 नग बर्न यूनिट सीटी स्कैन मशीन की स्थापना तथा आगामी दिंनो में डायलिसिस की सुविधा भी यहां की जनता को मोहन मरकाम के प्रयासों से मिलना प्रारम्भ हो जाएगा। पूर्व में जहाँ मोहन मरकाम के प्रयासों से रांधना और बीजापुर में 2 एम्बुलेंस प्रदान मिली है वही आने वाले कुछ दिनों में जिला अस्पताल कोण्डागांव को 33 लाख की लागत से लाइफ स्पोर्ट सिस्टम के साथ अत्याधुनिक एम्बुलेंस (विधायक निधि के अन्तर्गत क्रय प्रक्रिया में है) की सुविधा जल्द ही कोंडागांव वासियो को मिलने लगेगी । क्या तब भी वे उसे मौत की दुआ के लिए प्रदान की गई एम्बुलेंस कहेंगे ? पिछले 15 वर्ष के भाजपा के शासनकाल में ध्वस्त हो चुकी चिकित्सा व्यवस्था में लगातार सुधार करने का प्रयास किया जा रहा लेकिन विकास विरोधी और लगातार घट रहे जनाधार वाले भाजपाइयों को ये पसन्द नही आ रहा है और अनर्गल बयानबाजी से किसी प्रकार अपना जनाधार बचाने की जुगत में लगे है और ऐसे सेवा भाव वाले कार्य पे भी राजनीति करने से बाज नही आ रहे है।
http://sabkasandesh.com/archives/77332
http://sabkasandesh.com/archives/77290
http://sabkasandesh.com/archives/76993