ग्राम राउरपुर में अंग्रेजी शराब की अवैध कारोबारी को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई
ग्राम राउरपुर में अंग्रेजी शराब की अवैध कारोबारी को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई
देव यादव की रिपोर्ट बेमेतरा
सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा,,,,,, आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई,,,, कुछ दिनों से ग्राम राउरपुर में अवैध रूप से शराब बेचने की शिकायत आ रही थी, थाना प्रभारी श्री राजेश मिश्रा द्वारा तस्दीक करने टीम रवाना की गई, जहां सूचना सही मिलने पर, तत्काल आरोपी-कमल कुर्रे पिता राजेंद्र कुर्रे उम्र 19 वर्ष के घर में रेड कार्रवाई करते हुए, घर के पास में एक मटमैला थैला जिसमें अंग्रेजी शराब गोवा 17 नग पव्वा, प्रत्येक में 180ml शराब भरा हुआ, 2060 m.l. किमती 2040 रू. को बरामद कर, आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने अधिक धन अर्जित करने ,अवैध रूप से शराब बेचना स्वीकार किया , उपस्थित गवाहों के समक्ष आरोपी पर ,अपराध धारा- 34 1 क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया,,,,, इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक इतवारी डेहरे, आरक्षक संदीप साहू, जितेंद्र वर्मा ,हेमंत वर्मा, योगेश सोनी, महिला आरक्षक प्रीति शर्मा शामिल रही,,,,
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर देव यादव: देव यादव की रिपोर्ट बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395