खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

प्रदेश भाजपा का वेबिनार हुआ सम्पन्न पूर्व विधायक लाभचंद बाफना हुए शामिल

राकेश जसपाल की रिपोर्ट

अहिवारा / भारतीय जनता पार्टी,  छत्तीसगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा सप्ताह अंतर्गत प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व पर वेबनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यवक्ता श्रीगोपाल व्यास,  पूर्व सांसद राज्यसभा,  बालयोगेश्वर संतश्री राम बालक दास महात्यागी , संचालक,  जामडी पाटेश्वर धाम,  विष्णु देव साय प्रदेश अध्यक्ष,  भाजपा छत्तीसगढ़ ने वेबिनार को संबोधित किया,  प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि नए भारत के शिल्पी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वे जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे प्रदेश में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमे स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, ब्लड डोनेशन केम्प, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग या मशीन वितरण, मास्क, सेनेटाइजर, फल एवं जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री वितरण किया जा रहा है, 20 लाख करोड़ का पैकेज, किसान सम्मान निधि, जनधन खाते में हर महिलाओं के खाते में पैसे डालना, शौचालय निर्माण, आवास निर्माण मनरेगा सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के विभिन्न योजनाओं ने इस कोरोना काल मे आम जनो को बहुत राहत दी है, प्रधानमंत्री जी के सपने आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा वोकल टू लोकल को प्राथमिकता देकर देश मे बने सामग्री का उपयोग करना होगा और सभी के सहयोग से निश्चित रूप से हमारा देश विश्वगुरु बनने का मार्ग प्रशस्त होगा, श्रीगोपाल व्यास  पूर्व सांसद राज्यसभा ने संबोधित करते हुए कहा मोदी जी सामान्य से घर मे जन्म लेकर अपने अच्छे संस्कार, कुशल नेतृत्व क्षमता, सांगठनिक कुशलता, प्रखर वक्ता के गुणों और देश जनता के महाआशीर्वाद से दूसरी बार प्रचंड बहुमत से विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री बने और आज वे विश्व के सर्वमान्य नेता बन चुके है, देश का ऐसा पहला नेता प्रधानमंत्री जिसने पहली बार प्रवेश के समय सांसद भवन को शाष्ट्रांग प्रणाम किया, केंद्र की भाजपा सरकार ने इन 6 सालो में अविस्मरणीय काम किये है, नागरिकता शंशोधन बिल, 370, 35 a की बात हो, राममंदिर का मामला, नोटबन्दी, GST सहित अनेको जनहित के कार्य किये है, ऐसे प्रधानमंत्री को शत शत प्रणाम, बालयोगेश्वर संतश्री राम बालक दास महात्यागी जी, संचालक, श्री जामडी पाटेश्वर धाम ने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी एक संत योगी पुरुष के समान है, जिनका जीवन सेवा कार्यो में ही बीता है ऐसे महापुरुष के जन्मदिवस पर आप लोग सेवा सप्ताह मनाते है उसके लिए सभी को बधाई है,

Related Articles

Back to top button