छत्तीसगढ़
प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन में शामिल हुए कोंडागांव के अतिथि शिक्षक
कोंडागांव। आज अतिथि शिक्षक संघ के द्वारा अपनी समस्या और नियमितिकण को लेकर प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल सैकड़ों की संख्या में बूढ़ा तालाब रायपुर में रखा गया था। जिसमे कोंडागांव के समस्त अतिथि शिक्षक शामिल हुए। हड़ताल शुरू होने के कुछ ही देर बाद रायपुर विधायक विकास उपाध्याय हड़ताल में आकर समस्त अतिथि शिक्षको को आश्वासन दिया कि आप लोग का जॉब के लिए बहुत जल्द आदेश आयेगा और आप लोग का नियमितीकरण भी होगा । घोषणा पत्र के अनुसार आप लोग का नियमितीकण किया जाएगा। हड़ताल में प्रदेश के सभी जिले के अतिथि शिक्षक हड़ताल में शामिल हुए।
http://sabkasandesh.com/archives/77290
http://sabkasandesh.com/archives/77204
http://sabkasandesh.com/archives/76993