रायगढ़ : कोविड चुनौती के बीच मरीजों की सुविधा के लिए मिल रहा लोगों का साथ : आप भी कर सकते हैं सहयोग, खोला गया है बैंक खाता

कोविड की समस्या के बीच व्यवस्थाओं के सुचारू संचालनऔर संक्रमितों को बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्धकराने पूरा प्रशासनिक अमला कलेक्टर श्री भीम सिंह केनेतृत्व में दिन रात जुटा हुआ है। कोरोना एक अप्रत्याशितसंकट के रूप में सामने आया है जहां एक ओर संक्रमणकी रफ्तार को रोकने की चुनौती है तो दूसरी ओर जोसंक्रमित हो चुके हैं उन्हें अच्छा इलाज उपलब्ध कराने कीजिम्मेदारी शासन-प्रशासन द्वारा इस दोहरे मोर्चे पर लड़ाईलड़ी जा रही है। इस बीच कलेक्टर श्री भीम सिंह नेसिविल सोसाइटीज और स्वयंसेवी संस्थाओं और नागरिकोंसे इस कठिन समय में सहयोग प्रदान कर प्रयासों को औरमजबूती देने की अपील की है। समाज सेवी व नागरिकसंस्थायें भी अपना दायित्व निभाने में पीछे नही हैं औरकोविड अस्पतालों में मरीजों के समुचित खानपान औरसंसाधनों के सपोर्ट के लिए सहयोग राशि प्रदान कर रहीहै। जिला प्रशासन उन तमाम सहयोगियों का आभारी है,जिन्होंने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया है।
आप भी कर सकते हैं सहयोग
यदि कोई इच्छुक दानदाता आर्थिक सहयोग प्रदान करनाचाहते हैं तो उनकी सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा एक बैंकखाता भी खोला गया है। जिसका विवरण-खाता का नाम-सिविल सोसाईटी अर्गानाइजेशन, खाताक्रमांक-39235868392,स्टेट बैंक आफ इंडिया, शाखाचक्रधर नगर रायगढ़, आईएफएससी कोड-एसबीआईएन0004802 है। उक्त खाते में सीधे सहयोग राशि ट्रांसफरकिया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए संयुक्तकलेक्टर श्री सुमित अग्रवाल मोबा.नं.99079-86830,डिप्टी कलेक्टर श्री अरुण सोम मोबा.नं. 7587450521में संपर्क कर सकते है। जिला प्रशासन नागरिकों से आग्रहकरता है कि अधिक संख्या में आगे आकर अपना सहयोगप्रदान करें।