छत्तीसगढ़

कंडरका पुलिस चौकी को मिली बड़ी सफलता, जहाँ पुलिस चौकी के हाथों चोरों का बड़ा गिरोह पकड़ा गया है

 

छत्तीसगढ़ बेमेतरा बेरला /कंडरका :- गौरतलब हो की बेमेतरा जिला के बेरला थाने के अंतर्गत पुलिस चौकी कंडरका जो की जिले का अंतिम ग्राम है जहाँ पुलिस चौकी के हाथों चोरों का बड़ा गिरोह पकड़ा गया है जिनमे तकरीबन 8 लोग गिरप्तार किये गए है जिनमें चंपालाल कुर्रे, शमीर सेख, मनीष कुमार बांधे, अजय रात्रे, रोहित उर्फ़ बल्लू मसीह, अजय कुर्रे, विकास मिरि, तथा इनके गिरोह का मुख्या महोम्मद मेराज काफी मशक्क़तों के पश्चात् पकड़ा गया है जिनसे तकरीबन डेढ़ लाख के लोहे के खम्भे तथा एक दसचक्का भारी वाहन भी बरामद किया गया है इनकी उम्र लगभग 23 से 38 वर्ष तक के बिच है |
बिरगांव थाने के अंतर्गत उरला के मुखबिर के सुचना के माध्यम से पठारीघाट पार करते हुए कंडरका चौकी के आसपास ही गिरप्तार किया गया है गिरप्तारी के पश्चात् इन्हे माननीय न्यायलय बेमेतरा मे पेश किया गया तथा अब इनमे से कुछ को जमानत पर रिहा भी किया जा चूका है |

समस्त कार्यवाही के दौरान पुलिस चौकी कंडर का स्टाफ की चौकी प्रभारी डीएल सोना सहायक उप निरीक्षक प्रधान आरक्षक दुष्यंत ठाकुर प्रधान आरक्षक मान दास साहू प्रधान आरक्षक दिनेश मंडावी आरक्षक अजय कुमार साहू संजय पाटिल निरंजन वैष्णव योगेश साहू संजय भगत मिथिलेश साहू हेमंत साहू अमरदीप लहरें भीखम ठाकुर अमित सिंह तथा राजू धीवर शामिल रहे |

 

सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651

Related Articles

Back to top button