अवधेश चंदेल के नेर्तृत्व में सेवासप्ताह में चलाया गया स्वच्छ्ता अभियान

छत्तीसगढ़ बेेमेतरा बेरला:- भारतीय जनता पार्टी पूरे देश भर मोदी जी के जन्मदिन को सेवासप्ताह के रूप में मना रहा है।मोदी जी के महत्वपूर्ण योजना में से एक स्वच्छ भारत हो हमारा सेवा सप्ताह कार्यक्रम में 18 सिंतम्बर को बेमेतरा विधानसभा के बेरला मंडल के अंतर्गत ग्राम संडी व बेमेतरा जिला के आस्था के केंद्र माता सिद्धि के मंदिर के पूरे परिसर को व ग्राम पंचायत सरदा के बाजार चौक में स्थित गांधी जी के मूर्ति का सफाई किया व बाजार चौक हनुमान मंदिर के परिसर को पूर्व विधायक अवधेश चंदेल जी के नेर्तृत्व में युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के सहयोग से स्वच्छ्ता अभियान चलाया व अंत मे सभी स्वच्छ्ता मित्रो को अवधेश चंदेल के हाथों श्रीफल देकर सम्मान किया गया।।
इनके अतिरिक्त लेंजवारा, देवादा,माटरा,बिरोदा,ताकम,देवरबीजा,टकसींवा में मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने स्वच्छ्ता व फलवितरण कार्यक्रम चलाया…
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल,जिला पंचायत सभापति पुष्पा साहू,वरिष्ठ नेता संजीव तिवारी ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष व भाजपा महामंत्री डोमेन्द्र सिंह राजपूत,जनपद पंचायत सभापति हेमंत वैष्णव,मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत, वरिष्ठ कार्यकर्ता बिसन साहू,मंडल उपाध्यक्ष किशुन साहू,मंडल मंत्री नारायण पटेल,मंडल उपाध्यक्ष बिमला कुर्रे ,सरपंच द्रौपती साहू,आजु साहू,धनेशी यादव,लवलेश साहू,मंडल मंत्री गणेश साहू,जनपद सदस्य प्रतिनिधि लीलाराम साहू,सरपंच सेवाराम,सुरेश साहू,दश्रु साहू,परमेश्वर साहू,लेखराम साहू,गौरी साहू,लाता सेन,अश्वनी साहू,बीरेंद्र साहू,होरीलाल साहू,रूखमणी यादव ,गीता साहू,बूथ अध्यक्ष खमरिया चुन्नी लाल साहू,मोहन साहू
सरदा- लालू साहू , अरूण पाल , युवराज कौशले , राकेश बंजारे , अमरजीत कौसले, ललित पुरेना, नागराज कौशले , महेंद्र बंजारे , धनंजय साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651