देश दुनिया

यूपी के प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ी खुशखबरी, अमिताभ बच्चन ने की चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था- Amitabh Bachchan arranges charter flights for 500 migrant workers from Gorakhpur, Allahabad and Varanasi upas | mumbai – News in Hindi

यूपी के प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ी खुशखबरी, अमिताभ बच्चन ने की चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (File Photo)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इससे पहले उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया था. 29 मई को उन्होंने माहिम दरगाह ट्रस्ट और हाजी अली दरगाह ट्रस्ट के साथ मिलकर 10 बसें हाजी अली से रवाना की थीं.

लखनऊ/मुंबई. बॉलीवुड सुपर स्टार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) प्रवासी मजदूरों (Migrant Laborers) की सहायता के लिए लगातार प्रयासरत हैं. लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था कर उन्हें परिवार से मिलाने के बाद अब बिग बी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, इलाहाबाद और वाराणसी के लिए 6 स्‍पेशल चार्टर्ड फ्लाइट्स की व्यवस्था की है, ताकि मुंबई में फंसे उत्‍तर प्रदेश के कामगार अपने घर पहुंच सकें. बता दें कि इससे पहले अभिनेता सोनू सूद फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को विशेष विमान से उनके घर भेज चुके हैं.

दो दिन में पहुंचेंगी सभी फ्लाइट्स

अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) के प्रबंध निदेशक राजेश यादव ने बताया कि अमिताभ बच्चन नहीं चाहते कि तकनीकी कारणों से ट्रेनें कैंसिल होने के बाद प्रवासी कामगार और मजदूर उम्मीद छोड़ें. इसके लिए उन्होंने 6 चार्टर्ड फ्लाइट्स की व्यवस्था की है. इसमें से प्रत्येक में 180 लोग सवार होंगे.  जानकारी के मुताबिक, 4 फ्लाइट्स आज यानी 10 जून और 2 फ्लाइट्स 11 मई को रवाना होंगी. बताया जा रहा है कि यह फ्लाइट गोरखपुर, इलाहाबाद और वाराणसी के लिए हैं.

29 मई को 10 बसें की थीं यूपी के लिए रवानाबता दें अमिताभ बच्चन ने इससे पहले उत्तर प्रदेश के मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया था. 29 मई को उन्होंने माहिम दरगाह ट्रस्ट और हाजी अली दरगाह ट्रस्ट के साथ मिलकर 10 बसें हाजी अली से रवाना की थीं. इन बसों से यूपी के लखनऊ, इलाहाबाद, गोरखपुर और भदोही जैसे जिलों से ताल्लुक रखने वाले लगभग 250 मजदूरों को उनके घर पहुंचाया गया था. बसों में मजदूरों के खाने-पीने से लेकर मेडिकल किट तक की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी.

ये भी पढ़ें:

Exclusive: अनामिका की कहानी- जिसे दुनिया ने कहा करोड़पति, वह दर्द बयां करते…

मनरेगा में लापरवाही और वित्तीय अनियमितता: योगी सरकार का एक्शन, मऊ CDO नपे



First published: June 10, 2020, 2:51 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button