छत्तीसगढ़राजनीतिक

जनता की दुआओं के बदले विधायक ने दिखाया स्वर्ग का रास्ता- बालसिंग बघेल

कोंडागांव। कोंडागांव जनपद सदस्य बालसिंग बघेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि विगत दिनो समाचार पत्रो के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र के जागरूक विधायक और पीसीसी अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम के द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्रवासियो को उपहार स्वरूप स्वर्ग रथ दिया गया है। विधायक जी की दुर दृष्टि का मैं कायल हुँ क्योकि वर्तमान परिस्थिति में कोण्डागांव क्षेत्र मे कोरोना संकमण के रोगी निरंतर बढ़ते जा रहा है तथा लोगो के मन मे एक भय व्याप्त है एवं कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। इस पर विधायक ने पूर्व मे यह जानते हुए कि आने वाले दिनो मे मौतो की संख्या और बढ़ सकती है इसलिए शवों को शमसान घाट तक ले जाने के लिए स्वर्ग रथ पहले से ही दे दिया। मै पीसीसी अध्यक्ष और विधायक से पूछना चाहता हूं कि जब चारो ओर कोरोना महामारी तीव्र गति से फैली हुई है तो इस समय जनता को उनकी जिंदगी को बचाने के लिए उनके द्वारा सही उपाय किए जाने थे जैसे जिला अस्पताल मे कोविड 19 के मरीजो के लिए विशेष सुविधा, वेंटीलेटर की व्यवस्था, आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा इन सब की जरूरत थी। उस समय जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्र की जनता ने उन्हे शतायु होने चिरायु होने का आशीर्वाद दिया तो उनके द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्र की जनता के जीवन को बचाने की नहीं। प्रयत्न न करते हुए बल्कि उनकी मौत का इंतजार करते हुए उनके शवो को शमसान घाट तक ले जाने के लिए स्वर्ग रथ देकर जो व्यवस्था की गई है वह जनता के साथ किया गया एक किया गया बहुत बड़ा मजाक है। इससे यह स्पष्ट होता है कि माननीय विधायक महोदय जनता के हितो के प्रति, उनके स्वास्थ के प्रति कितने जागरूक व गंभीर है।

विगत दिनो मुझे यह भी जानकारी हुई कि कोण्डागांव बस स्टैंड मे एक व्यक्ति की भूख से मौत हो गई है, सरकार में आने के पहले लंबी चौडी डिंगे हाकने वालो के शासन में ही पूरे वादो से मुंह फेर लिया गया और क्षेत्र मे भूखमरी से मौते हो रही है। जिस पर विधायक जी के द्वारा संवेदना के एक शब्द भी नहीं निकले है। जनता पूछ चाहती है कि उनके द्वारा किए गये वादो को वे कब तक पूरा करेंगे और कोरोना महामारी और भूखमरी से होने वाली मौतो को रोकने और संक्रमण न फैले इसके लिए क्या व्यवस्था की जा रही है। आज पूरे कोंडागांव जिले के हर क्षेत्र में कोरोना के संक्रमित बढ़ते जा रहै है लोगो में भय व्याप्त है ऐसी स्थिति में विधायक जी के द्वारा जनहित के कौन से कार्य किए जा रहे जनता जानना चाहती है।

http://sabkasandesh.com/archives/77200

http://sabkasandesh.com/archives/76993

http://sabkasandesh.com/archives/77204

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button