Uncategorized

राजनांदगांव : खैरागढ़ के जोरातराई एवं बाजार अतरिया में पारा मोहल्ला क्लास संचालित

जोरातराई एवं बाजार अतरिया में शिक्षा सारथियों ने थामी शिक्षा की कमान।

विकासखंड खैरागढ़ से लगभग 16 से 20 किलोमीटर दूर स्थित बाजार अतरिया एवं जोरतराई क्षेत्र के विभिन्न शाला ग्रामों में पारा मोहल्ला क्लास संचालित हो रहे है। इन पारा मोहल्ला कक्षाओं का संचालन इन्हीं ग्रामों में शिक्षा सारथियों का चयन करके एवं स्थानीय शिक्षकों की सहायता से किया जा रहा है। मोहल्ला क्लास संचालित करने के लिए शिक्षा सारथियों का सहयोग प्राप्त करने में संकुल समन्वयक कमल वर्मा एवं पी एल सी हेड राकेश शर्मा का अहम् योगदान रहा है, जिन्होंने प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के शिक्षकों से संपर्क करके, उनके माध्यम से विभिन्न ग्रामों में शिक्षा सारथी का चयन कर मोहल्ला क्लास प्रारंभ करवाने के लिए विशेष प्रयास किया हैं । प्राथमिक शाला ग्राम भिनपुरी में राजकुमार, शिल वर्मा, ऋषिलाल अंबिका, देवव्रत, जिवराखन, ग्राम मदनपुर में युवराज साहू, लिकेश्वर राहुल, पंकज, ग्राम जोरतारई में दुर्गा पाल, कुसुम धनकर, माध्यमिक शाला ग्राम भीनपुरी में भेशकुमार, धनेश्वर, दिलेश्वर, विद्या, सरस्वती, यमुना, राजकुमारी, मधु वर्मा की पाठशाला संचालित हो रही है । राकेश शर्मा एवं कमल वर्मा के मार्गदर्शन में दीपचंद गुप्ता, परमानंद चंदेल, नयन दास, अमरीका वर्मा, बलदाऊ गुप्ता, देवेन्द्र यादव, संतोष देवांगन, कुसुमलता ठाकुर, शेष नारायण, टार्जन वर्मा एवं दिनेश चतुर्वेदी अपनी अपनी कक्षाओं का संचालन कर रहे है। संकुल समन्वयक श्री कमल वर्मा ने बताया कि पारा मोहल्ला क्लास को गति प्रदान करने में विकासखंड नोडल श्री अरविंद भारद्वाज, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री महेश भुआर्य, सहायक नोडल एवं व्याख्याता श्री कमलेश्वर सिंह, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री डालेंद्र देवांगन, श्री किशोरी लाल, सुश्री अमरीका देवांगन का सतत सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है ।

Related Articles

Back to top button