देश दुनिया

मेढ़ापाली सरपंच मेघनाथ पटेल द्वारा 7 लाख रु का फर्जी बिल लगाकर 14 वें वित्त की राशि का गबन

*मेढ़ापाली सरपंच मेघनाथ पटेल द्वारा 7 लाख रु का फर्जी बिल लगाकर 14 वें वित्त की राशि का गबन*
मेंढ़ापाली सरपंच मेघनाथ पटेल पर पूर्व में ग्रामवासी द्वारा शिकायत जांच में मनरेगा योजना अंतर्गत बादीबहाल तालाब गहरीकरण 7 मजदूर जो कि कोरन्टीन सेंटर में रह रहे मजदूरों का फर्जी मस्टररोल भरकर राशि 12750 रु गबन में जनपद बसना के अधिकारियों द्वारा शिकायत जांच में दोषी पाए जाने पर श्रीमान मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद द्वारा कारण बताओ सूचना दिनांक 09 .09.2020 को जारी हो जाने पश्चात प्राप्त शिकायत ग्राम वासी द्वारा 14 वें वित्त आयोग एवं मूलभूत की राशि मे फर्जी बिल लगाकर 7 .00 लाख रूपये का फर्जीवाड़ा किया गया है
जिसमे 14 वें वित्त राशि को ब्यय करने हेतु प्राप्त गाइडलाइन को किनारा कर पंचायत भवन हेतु 4.39 लाख हेतु ब्यय कोरन्टीन सेंटर हेतु 98900 रु तथा फर्जी प्रस्ताव , फर्जी बिल लगाकर मोटर क्रय किया गया है जिसमे ग्राम वासियो द्वारा कलेक्टर महासमुंद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद को शिकायत कर आरोपी के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की गई है

Related Articles

Back to top button