छत्तीसगढ़

कोंडागांव :गांव की सफाई कर मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

कोंडागांव :गांव की सफाई कर मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

कोंडागांव जिले के ग्राम बनियागाव में प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की जन्मदिन के उपलक्ष्य में केंद्र की योजना एवं जिला के मार्गदर्शन अनुसार “सेवा सप्ताह कार्यक्रम”के अनुसार 18 सितम्बर को जिला सदस्य बालसिंह बघेल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बनियागाँव के युवा कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम पंचायत बनियागाँव मे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मुख्य मार्ग, पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र के आसपास साफ सफाई किया गया l जिसमें दयाशंकर दीवान मंडल महामंत्री, कृष्ण दीवान वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, हितेंद्र झा,वेद पोयाम,नंदलाल दीवान,बंशी पोयाम, संजय राव, गोपाल पोयाम,जितेंद्र दीवान,बलराम साहू, नीलेश साहू ,विनय कोर्राम ,कोसाराम पटेल,शंकर पोयाम,गुड्डू पोयाम आदि ने स्वच्छता अभियान मे सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button