कोंडागांव। पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी के आदेशानुसार एवं अति पुलिस अधीक्षक अनंतराम साहू निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में जुआ-सट्टा कार्यवाही के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कार्यवाही के अंतर्गत 17.09.2020 को मुखबीर सूचना पर कोतवाली पुलिस के द्वारा नगर में दबिश देकर आरोपीगण
(01) विमल विश्वास पिता कृष्णकांत विश्वास डीएनके कालोनी कोण्डागांव से जप्ती 10 नग सट्टा पर्ची, नगदी 750/- , एक पेन
(02) धुवा विश्वास पिता नोनी गोपाल विश्वास साकिन डीएनके कालोनी कोण्डागांव से जप्ती 8 नग सट्टा पर्ची, नगदी 640/-, एक पेन
(03) नानु देवांगन पिता तुलाराम देवांगन, मरारपारा कोण्डागांव से जप्ती 6 नग सट्टा पर्ची, नगदी राशि 675/-, एक पेन
(04) शैलेश यादव पिता गनपत यादव, बाजारपारा कोण्डागांव से जप्ती 10 नग सट्टा पर्ची, नगदी राशि 1020/-, एक पेन
(05) जी शंकर राव पिता स्व जी आनंद राव, कनेरा रोड कोण्डागांव से जप्ती 14 नग सट्टा पर्ची, नगड़ी 850/-, एक पेन
(06) संजय दास मानिकपुरी पिता प्रेमपुरा मानिकपुरी, नहरपारा कोण्डागांव से जप्ती 1 नग सट्टा पट्टी, नगदी राशि 430/-, एक पेन
(07) योगेश साहू पिता स्व रामचेतन साहू, विकास नगर कोण्डागांव से जप्ती 10 नग सट्टा पर्ची, नगदी 560/-, एक कलम
(08) विश्वजीत बाग पिता बीज बाग विकास नगर कोण्डागांव से जप्ती 8 नग सट्टा पर्ची, नगदी 570/-, एक पेन जप्त किया गया।
इस प्रकार कुल 08 प्रकरण दर्ज कर जुमला राशि 5,495 रुपए जप्त किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही को सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र पुजारी, हमराह स्टाफ सउनि पिताम्बर कठार, लोकेश्वर नाग, दिनेश पटेल, प्रभुलाल डहरिया, अनीता मेश्राम, प्रआर जितेन्द्र यादव, नरेन्द्र देहरी, आरक्षक लोकेश सोरी आर, तोमेश ठाकुर, सुखराम कश्यप, उषा दुग्गा के द्वारा अंजाम दिया गया है।