छत्तीसगढ़

अस्पताल से भागा संक्रमित ट्रेन के सामने कूद कर दे दी अपनी जान बहन को फोन कर बताया ट्रेन से कट रहा हूं

अस्पताल से भागा संक्रमित ट्रेन के सामने कूद कर दे दी अपनी जान बहन को फोन कर बताया ट्रेन से कट रहा हूं
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर जांजगीर सब का संदेश
कोरोना का एक मरीज बुधवार को देर रात कोविद सेंटर से भाग गया और मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली मरने से पहले उसने अपनी बहन को फोन कर बताया कि वह आत्महत्या कर रहा है उसने सोशल मीडिया में अपनी मां के नाम मैसेज भी किया की वह बेटा होने का फर्ज नहीं निभा सका जिला मुख्यालय से कुछ दूर पर बसे गांव कुलीपोता निवासी युवक पंकज तिवारी 25 वर्ष पिता राजू तिवारी बिलासपुर के एक सीमेंट कंपनी में सुपरवाइजर था वह 15 सितंबर को अपने गांव आया था उसके घर में बच्चे और उसके पिता और मां है इसलिए उसने थोड़ी असहज महसूस होने पर कोविड टेस्ट कराया टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई कोरोना की पुष्टि होने पर उसे दिव्यांग कोविड केयर सेंटर जांजगीर में इलाज के लिए भर्ती किया गया दूसरे दिन 16 सितंबर को उसने अपने घरवालों को अस्पताल में नहीं रहने तथा होम आइसोलेशन की व्यवस्था करने कहा उसके घरवालों इसकी व्यवस्था में दिन भर लगे रहे लेकिन बुधवार को होम आइसोलेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई उसके घर वालों ने उसे बताया की प्रक्रिया हो गई है गुरुवार को उसे होम आइसोलेशन की अनुमति मिल जाएगी लेकिन युवक परेशान हो गया और देर रात वह दिव्यांग कोविड़ केयर सेंटर से भाग निकला खोकसा फाटक के पास जाकर युवक ने मालगाड़ी के सामने पूजने की कोशिश की और ट्रेन से टकराकर छिटक गया जिससे उसकी मौत हो गई। मां के नाम मैसेज किया जब तक ना मौके पार पहुंचे घरवालों तब तक दूर जा चुका था युवक पुलिस के अनुसार युवक ने कोविड अस्पताल से निकलने के बाद अपनी बहन को फोन किया उसने अपनी बहन को बताया कि वह अस्पताल से भाग निकला है खोकसा फाटक के पास है तथा आत्महत्या करने जा रहा है उसकी बहन चौक गई उसने घरवालों को जानकारी दी जब तक उसके घरवालों मौके पर पहुंचते युवक उन सब से दूर जा चुका था पटरी पर उसकी लाश पड़ी थी।

Related Articles

Back to top button