छत्तीसगढ़

4 (क) जुआ एक्ट के तहत थाना दाढ़ी पुलिस की कार्यवाही नगदी रकम 15,000/- रू., 02 नग मोबाईल एवं सट्टा  पट्टी, डांट पेन को जप्त

4 (क) जुआ एक्ट के तहत थाना दाढ़ी पुलिस की कार्यवाही
नगदी रकम 15,000/- रू., 02 नग मोबाईल एवं सट्टा  पट्टी, डांट पेन को जप्त

सत्ता संदेश न्यूज रिपोर्टर बेमेतरा देव यादव
बेमेतरा प्रतिदिन पूरे जिले में समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया था, जिसके तहत दिनांक 16.09.2020 को थाना दाढ़ी पुलिस को जरिये मुखबीर के सुचना मिला कि ग्राम सेंदरी के श्रीकांत डिंडोरे, द्वारिका डिडोरे एवं हेमाबंद के मिलन कोसले द्वारा ग्राम के चौराहा में आम जगह खुले स्थान पर अंको पर दांव लगावाकर सट्टा खिला रहा है कि सूचना पर उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल बैस, उप पुलिस अधीक्षक जिला मुख्यालय श्री रामकुमार बर्मन एवं एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन पर थाना दाढ़ी से सउनि भानू प्रताप पटेल एवं हमराह स्टाफ व गवाहो के साथ घटना स्थल पहुंचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया । जहां ग्राम सेंदरी के श्रीकांत डिंडोरे पिता शंकर दास डिंडोरे उम्र 30 साल, 02. द्वारिका डिंडोरे पिता मोतीलाल डिंडोरे उम्र 45 साल, 03. ग्राम हेमाबंद से मिलन कोसले पिता हेमलाल कोसले उम्र 20 साल को मौके पर अंको में हार-जीत का दांव लगवाकर सट्टा खिलाते रंगे हाथ पकड़ा गया। जिनके कब्जे से क्रमश 6000/रूपये, 4000/रूपये, 01नग मोबाईल, 5000/रूपये, 01नग मोबाईल, 01-01 नग सट्टा पट्टी व पेन (कुल जुमला रकम- 15000/- व 02 नग मोबाईल) को जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी. आनंद कोमरा, सउनि भानूप्रताप पटेल, प्र.आर. अरविंद शर्मा, आर. रामेश्वर मांडले, रविन्द्र तिवारी, पीलाराम साहू का सराहनीय योगदान रहा।

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट अपने आसपास की खबर हमें भेजें व्हाट्सएप एंड कॉलिंग विज्ञापन के लिए संपर्क करें मो 9098647395

Related Articles

Back to top button