छत्तीसगढ़

गाय को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक ने दो को मारी टक्कर

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ पलारी- मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर बिनौरी मोड़ पर शनिवार शाम पांच बजे गाय को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रही बाइक को कुचला तो बीच सड़क में अचानक रुक जाने से कार ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में मास्टर को मामूली चोटें आई हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार रायपुर-बलौदा बाजार मुख्य मार्ग पर बिनौरी मोड़ पर शनिवार को फिर एक बार हादसा हुआ पर इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे में पलारी की ओर से ईंटा छोड़कर वापस खपरी जा रहा ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 04 एम बी 4138 के चालक बंशीलाल धुव्र ने बलौदाबाजार से बोर्ड परीक्षा का पेपर जांच कर आ रहे मास्टर घनश्याम दास वैष्णव को बिनौरी मोड़ पर गाय को बचाने के चक्कर में अपनी चपेट में ले लिया। मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 ई के 5364 को इतनी जोरदार ठोकर मारी कि बाइक चालक मास्टर दूर जा गिरा और बाइक ट्रैक्टर में फंस गई। तभी बलौदा बाजार के लाफार्ज से कार में आ रहे डॉक्टर दंपती भी अचानक बीच सड़क पर ट्रैक्टर के आ जाने से वो भी उससे जा भिड़ा जिससे कार और बाइक को काफी डैमेज हुआ। इस हादसे में मास्टर को मामूली चोटें आई मगर उनकी मोटरसाइकिल पूरी तरह खराब हो गई। वहीं कार के सामने पोजिशन भी डैमेज हो गया। वक्त ट्रैक्टर किसी अधिकारी का होने की बात कही जा रही है। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर रास्ता सुगम कराया और तीनों गाड़ी को थाना भेजा गया।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button