छत्तीसगढ़राजनीतिक

भाजपा मण्डल केशकाल ने मनाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस

केशकाल। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आज भाजपा मण्डल केशकाल में भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर उसेण्डी के नेतृत्व में आज इस्थनीय हनुमान मंदिर पहुँच पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा का पाठ किया इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष कटारिया ने नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए उनके देश के प्रति विकाश हेतु सदैव तटपर रहने को लेकर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री सहित पार्टी के विभिन्न पदों में भी रहते हुए उन्होंने देश को विकाश की ओर अग्रसर करने में अहम भूमिका निभाया था।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर उसेण्डी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का जन्मदिन मनाये जाने के साथ ही देश के कोरोना संक्रमण से लड़ने में भी हम साथ खड़े हो साथ ही वचन ले कि किसी भी परिस्थियों में ग्रामीण अंचल हो या नगरीय क्षेत्र में सहयोग के लिए सदैव खड़ा रहेंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से नारायण ठाकुर , धनराज मालू , विजय पोया अजय ठाकुर , पार्षद भूपेश सिन्हा नवदीप सोनी जनपद सदस्य वीरेन्द्र महेश बघेल , मनीष राठी , धनराज पटेल , साहनु कुँवर , सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।

http://sabkasandesh.com/archives/76915

http://sabkasandesh.com/archives/76910

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button