छत्तीसगढ़

कांकेर, शिवसेना को विभिन्न प्लेटफार्म पर बदनाम करने वाले ,गौ हत्या करने वाली, गौ मांस खाने वाली कंगना राणावत का समर्थन

कांकेर, शिवसेना को विभिन्न प्लेटफार्म पर बदनाम करने वाले ,गौ हत्या करने वाली, गौ मांस खाने वाली कंगना राणावत का समर्थन करने वाले एवं शिवसेना के खिलाफ षड्यंत्र रच कर शिवसेना की सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करने वाले षड्यंत्रकारी यो

 

का शिवसेना द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में पुतला दहन किया जा रहा है इसी तारतम्य में शिवसेना कांकेर में दिनांक 17 ,9,2020 को पुराना बस स्टैंड चौक में शिवसेना के खिलाफ षडयंत्र करने वालों का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया।इस दौरान सुभाष विश्वकर्मा महेश दुबे रोशन श्रीवास्तव विक्रांत सोनवानी कृष्ण रात्रे आशु मण्डावी संजू दुबे मोंटू दुबे मनीष निषाद राजा मंडावी शैलेश शर्मा रोशन मंडावी पप्पू मानिकपुरी संजू ध्रुव आर्यन नेताम सुरेश नेताम इत्यादि शिवसैनिक पुतला दहन में उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button