मुंगेली में आज से लॉकडाउन,सड़कों पर पसरा सन्नाटा
मुंगेली में आज से लॉकडाउन,सड़कों पर पसरा सन्नाटा
कान्हा जायसवाल जिला प्रतिनिधि मुंगेली
9993437775
मुंगेली। कोरोना महामारी और संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे, हर दिन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर मुंगेली में भी आज गुरुवार से 1 सप्ताह के लॉकडाउन किया गया है। यह लॉकडाउन 23 सितंबर रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस बार का लॉकडाउन पिछले बार के लॉकडाउन से अधिक सख्त नजर आ रहा है। सभी शासकीय,अर्ध शासकीय और निजी कार्यालय पूरी तरह बंद है ।लोगों को घर से निकलने की बिल्कुल अनुमति नहीं है।बहुत इमरजेंसी होने पर ही परिचय पत्र और वाजिब वजह से ही लोग निकल सकते हैं । इस दौरान केवल इमरजेंसी मेडिकल से संबंधित वाहनों को ही सड़क पर चलने की अनुमति रहेगी। औद्योगिक और व्यापारिक संस्थानों को भी सशर्त छूट दी गई है ।खाद्य संबंधी पदार्थों के उत्पादन वाले प्रतिष्ठान प्रतिबंध से बाहर है, तो वहीं स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अस्पताल, मेडिकल स्टोर इस दौरान खुले हैं ।फल ,दूध, ब्रेड सब्जी आदि की दुकानें केवल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक की खुली । किराना दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है, हालांकि वे होम डिलीवरी कर सकेंगे। दूध विक्रेता और पेपर हॉकर सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे तक है अपना काम कर पाएंगे। इस दौरान बिना मास्क के निकलने पर 100 रुपये का जुर्माना किया जाएगा और दूसरी बार उल्लंघन करते पाए जाने पर धारा 151 के तहत कार्यवाही भी की जाएगी। कोई भी सड़क पर नियम का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्यवाही को मुंगेली पुलिस तैयार है। वैसे देखा जाए तो रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग राजनांदगांव जैसे जिलों में स्थिति मुंगेली से भी बदतर है, लेकिन मुंगेली कलेक्टर ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन का फैसला लिया है। उम्मीद है कि इससे नए मामलों में कुछ कमी आएगी। इस दौरान भी लोगों की आवश्यकता पूरी हो इसका भी प्रबंध किया गया है ।गुरुवार सुबह से ही सड़क पर कम चहल-पहल नजर आई और चौक चौराहों पर पुलिस के जवान दिखे। मुंगेली जिला प्रशासन उम्मीद कर रहा है कि मुंगेली के लोग इस लॉक डाउन को अपना समर्थन देंगे क्योंकि यह उन्हीं के हित में है। आपात सेवाओं के नाम पर कोई बेवजह लॉकडाउन को तोड़ने की कोशिश ना करें ताकि लॉक डाउन के असली उद्देश्य पूर्ति हो सके।