छत्तीसगढ़
कोविड संक्रमित या संदिग्ध मरीजों के मृत्यु उपरांत पार्थिव देह के परिवहन एवं प्रबंधन हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री पैकरा नोडल अधिकारी
कोविड संक्रमित या संदिग्ध मरीजों के मृत्यु उपरांत पार्थिव देह के परिवहन एवं प्रबंधन हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री पैकरा नोडल अधिकारी
जांजगीर-नैला सीएमओ श्री मनोज सिंह सहायक नोडल अधिकारी।
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर
जांजगीर-चापंा, 16 सितंबर 2020/ कलेक्टर श्री यषवंत कुमार ने कोविड संक्रमित या संदिग्ध मरीजों के मृत्यु उपरांत पार्थिव देह के परिवहन एवं प्रबंधन हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री के एस पैकरा (मोबाईल नंबर 94255-45022) को नोडल अधिकारी और जांजगीर-नैला नगर पालिका परिशद के सीएमओ श्री मनोज सिंह (मोबाईल नंबर 94242-53048) को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी है। जारी आदेष में छत्तीसगढ़ षासन परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी निर्देषों के अनुरूप पार्थिव षरीर का प्रबंधन सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिए गए हैं।