छत्तीसगढ़

आज से होगा सीरो सर्वे महानगरों की तर्ज पर

आज से होगा सीरो सर्वे महानगरों की तर्ज पर
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर सब का संदेश
जांजगीर छत्तीसगढ़ की जनता में कोवीड 19 के लिए हर्ड इम्यूनिटी अभी आई है की नहीं यह जानने के लिए अब महानगरों की तर्ज पर यहां भी आईसीएमआर आर एम आर सी ओडिशा एवं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीरों सर्वे लेंस कराया जाएगा इसके लिए पहले चरण में प्रदेश के 10 जिलों को शामिल किया गया है जिसमें जांजगीर चांपा जिला भी शामिल है यह सिरो सर्वे आज से शुरू होगा ही सीरो सर्वे प्रती 10 लाख जनसंख्या में कोवीद 19 से संक्रमित मरीजों के आधार पर किया जा रहा है यह सर्वे जांजगीर-चांपा राजधानी रायपुर सहित 10 जिलों में यह सर्वे कराया जाएगा हर जिले से 500 सैंपल हाई रिस्क ग्रुप जैसा कम प्रतिरोधक क्षमता वाले टीवी और एचआईवी पीड़ित व्यक्ति कंटेनमेंट जोन स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षाकर्मी पुलिस सुरक्षा बाल पत्रकार ग्रामीण जनजाति औद्योगिक गर्मी वाहन चालक बैंक एवं डाक कर्मी जेल में बंद कैदी वृद्धा आश्रम अनाथ आश्रम दुकाने छात्रावास आदि से 260 सैंपल लिए जाएंगे और जिले के चयनित 6क्लस्टर से 240 सैंपल लिए जाएंगे। वायरस से संक्रमित होने वालों का चलेगा पता सर्वे में यह पता लगाया जाएगा की कितनी आबादी कोरो ना से संक्रमित हुई है कितने प्रतिशत लोगों में कोरोना के प्रति हार्ड इम्यूनिटी विकसित हुई है सिरों सर्वे में इसी क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों के खून के सीरम की जांच की जाती है लोगों के शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने वाले एंटीबॉडी की मौजूदगी के साथ क्या पता चल जाता है की कौन सा शख्स इस वायरस से संक्रमित था और फिलहाल ठीक हो चुका है।

Related Articles

Back to top button