छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के आदिवासी समाज प्रमुखों के सयुक्त तत्वधान में मध्यप्रदेश पुलिस के द्वारा की गई फर्जी एनकाउंटर में मारे गए निर्दोष आदिवासी झाम सिंह धुर्वे को न्याय दिलाने एक दिवसीय रैली ज्ञापन कार्यक्रम जिला बालाघाट म प्र सम्पन्न हुआ ।


कवर्धा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज के एकदिवसीय चरणबद्ध कार्यक्रम में 1बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस (सर्किट हाउस में)
2:30 रैली उत्कर्ष मैदान से कलेक्ट्रेट तक
3:30 बजे डेलिगेशन की बैठक माननीय जिलाधीश बालाघाट दीपक आर्य कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिसमे माननीय विधायक डॉ अशोक मर्सकोले
( मण्डला निवास)
तिरु संजय उइके विधायक बैहर तिरु अर्जुन ककोडिया
विधायक बरघट
तिरु मधु भगत विधायक परसवाड़ा तिरु नारायण पट्टा
तीरु भूपेंद्र मेरावी विधायक सहपूरा
तिरु हिरासन उइके राष्ट्रीय अध्यक्ष गोंड महासभा (महिला प्रभाग ,) तिरु गुलाब सिंह उइके सदस्य st आयोग
तिरु गजराज टेकाम प्रांतीय सह सचिव छ ग सर्व आदिवासी समाज,तिरु प्रभाती मरकाम जिला अध्यक्ष सर्व आ समाज
आसकरण सिंह धुर्वे
जिला अध्यक्ष
छ ग अ ज जा शा से वि संघ
कबीरधाम उपस्थित रहे।
डेलिगेशन में उपस्थित सभी समाज प्रतिनिधियों के द्वारा पीड़ित परिवार को 1करोड़ रूपए मुआवजा 2 सदस्य को शासकीय सेवा ,दोषी पुलिस वाले पर 302 का मामला दर्ज कर कार्यवाही ,पुलिस होकफोर्स के कुछ गतिविधियों पर अंकुश लगाने, पुलिस अधीक्षक के ऊपर साक्ष्य हटाने ,संघम सदस्य बनाने के कूटरचना में लिप्त, गलत जानकारी सार्वजनिक करने जैसे कृत्य के लिए उनके ऊपर बड़ी कार्यवाही करने की मांग, मामले का उच्च स्तरिय जांच नक्सल समस्या का स्थायी समाधान समाज चाहती है।
जिला प्रशासन के माध्यम के शासन को ज्ञापन सौंपा ।
सभी बिंदु पर चर्चा पश्चात जिला प्रशासन द्वारा सभी मांग को माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को प्रेषित करने व की गई कार्यवाही से समाज कोअवगत कराने की बात कही,साथ ही जिलाधीश द्वारा पीड़ित परिवार को वर्तमान में नियनानुसार 825000/- आठ लाख पच्चीस हजार रुपये ,व एक सदस्य को शासकीय सेवा में लेने का प्रस्ताव समाज के सामने रखा ।
रैली ज्ञापन कार्यक्रम में कबीरधाम से सुमरन सिंह धुर्वे जी ,डॉ बी टी तिग्गा जी अंजोर सिंह सिदार जी,चुरामन धुर्वे जी ,ब्रिज मेरावी जी रोहित कुमार धुर्वे जी, हरे सिंह धुर्वे जी, गेंदसिंह टेकाम,नेकलाल मेरावी ,रोशन मरकाम
फागु मेरावी जी,सहित
छ ग से 50 गाड़ी में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

????भवदीय????
आसकरण सिंह धुर्वे
जिला अध्यक्ष
छ ग अ ज जा शा से वि संघ
जिला कबीरधाम

Related Articles

Back to top button