छत्तीसगढ़

अंत्योदय स्वरोजगार योजना छोटे व्यवसायियों को मिलेगी बैंक ऋण के माध्यम से आर्थिक मदद,

अंत्योदय स्वरोजगार योजना
छोटे व्यवसायियों को मिलेगी बैंक ऋण के माध्यम से आर्थिक मदद,
20,000 रूपये के ऋण प्रकरण में 10,000 रूपये का अनुदान

अजय शर्मा जिला रिपोर्टर
जांजगीर-चांपा 15 सितंबर 2020/ अंत्यावसायी निगम की बैंक प्रवर्तित अंत्योदय स्वरोजगार योजना के तहत छोटे व्यवसायियों की स्थिति सुधारने के लिए आर्थिक सहायता की जाती है। जिला अंत्यावसायी समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया के ठेले, खोमचे, फेरी वाले, सड़क किनारे सामान बेचने वाले, रिक्शा चालक, टेलर, छोटे होटल, पान-ठेला, मोची दुकान, मोटर सायकल मरम्मत आदि कार्यों के लिए बैंक के माध्यम से ऋण स्वीकृत किया जाता है। योजना के तहत 20,000 रूपये के ऋण प्रकरण मे 10,000 रूपये का अनुदान जिला अंत्यावसायी विभाग द्वारा स्वीकृत किया जाता है।
उन्होने पात्रता के संबंध मे बताया कि आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य हो तथा अनुसूचित जाति वर्ग का होना चाहिए। आवेदक की कुल वार्षिक आय चालीस हजार रूपये से अधिक नही होनी चाहिए। आवेदन के साथ जाति, आय, निवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति संलग्न करना होगा। अधिक जानकारी के लिए जांजगीर के भारतीय स्टेट बैंक के बगल में स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button