जिले में बढ़ रहे धर्मांतरण के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने दिया पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन
*जिले में बढ़ रहे धर्मांतरण के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने दिया पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन*
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कि जिला कार्यकारिणी ने जिले में बढ़़ रहे धर्मांतरण के विरोध में पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार को ध्यानाकर्षण ज्ञापन दिया । क्षेत्र में लगातार भोले भाले ग्राम वासीयों को बहला फुसलाकर तथा भ्रम फैलाकर धर्म परिवर्तन का काला खेल जारी है। धर्मांतरण के लिए हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक बातें भी ग्रामीणों के बीच फैलाया जा रहा है। ज्ञात हो कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने क्षेत्र मे व्याप्त धर्मांतरण के विषय में जिला प्रवास पर आए लोकसभा सासंद श्री अरुण साव जी को भी अवगत कराया था, जिला अध्यक्ष राकेश जालान ने कहा कि यह समय जब देश कोरोना संक्रमण में देश संकटों से घिरा हुआ है तब इस तरह से ग्रामीणों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है, जो अति निंदनीय है।आज के ध्यानाकर्षण ज्ञापन में जिलासहमंत्री प्रखर तिवारी, अमन दुबे,जिला समरसता प्रमुख आकाश ताम्रकार, जिला सेवा प्रमुख आयुष नामदेव और देवेन्द्र चौधरी उपस्थित थे।