चित्रकोट विधायक राजमन बेजाम ने छात्रोंओ को किया साईकिल वितरण व 10 लाख की लागत निर्मित लैब का उद्घाटन

राजा ध्रुव। जगदलपुर – चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने तोकापाल विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े मोरठपाल में 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित लैब का उद्घाटन किया एवं छात्राओं को साइकिल वितरण किया।
कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए समारोह में सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए आयोजित कार्यक्रम में विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप अंदरुनी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों को भी सर्व सुविधायुक्त बनाया जा रहा है इसी कड़ी में बड़े मोरठपाल के स्कूल में भी अब अत्याधुनिक लैब का निर्माण करवाया गया है जिससे की यहां के बच्चों को भी सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सके आशा है यह लैब आप सभी के बौद्धिक विकास में सहायक साबित होगा।इस अवसर पर विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम के साथ विधायक प्रतिनिधि गणेश कावडे वरिष्ठ कांग्रेस नेता धरमु राम कश्यप संतोष कश्यप अमीर कश्यप एवं नकुल के अलावा बी ई ओ ,बी आर सी के अलावा स्कूल के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।