छत्तीसगढ़
भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल की मसूरीखार में हुआ नुकड सभा संपन्न
संवाददाता: चंद्रसेन पटास्कर
भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल की मसूरीखार में हुआ नुकड सभा संपन्न
भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल की अंडी एवं मसुरीखार के बूथों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल जी ने कहा, कांग्रेस सरकार गरीब परिवारो का आवास का हक छीन रही है तथा रमन सरकार की योजना स्मार्ट कार्ड को बंद कर दिया एवं मोदी सरकार के द्वारा किसानों की राशि का पूरा डाटा ना देकर बहुत से किसानों को 6000 रुपये वंचित कर रही है।
उक्त बैठक में प्रमुख रूप से जिला मंत्री लाल जी यादव जी,मंडल अध्यक्ष शंकर चक्रधारी जी, कन्हैया राठौर जी, महामंत्री आशीष पांडे जी, महामंत्री पारस मणि जी, सरपंच मरपची जी,पुष्पेन्द्र त्रिपाठी,संतोष सोनकर जी इत्यादि कार्यकर्ता शामिल हुए ।