छत्तीसगढ़
NSUI ने व्यापारी संघ को ज्ञापन देकर कोरोना संकट के बीच हुए पांडातराई में लाकडाउन में स्टेशनरी व कम्प्यूटर दुकान खोलने की मांग की

*NSUI ने व्यापारी संघ को ज्ञापन देकर कोरोना संकट के बीच हुए पांडातराई में लाकडाउन में स्टेशनरी व कम्प्यूटर दुकान खोलने की मांग की,*
*परीक्षा काल मे कोरोना काल के कारण लॉक डाउन में विद्यार्थियों को परेशानी न इस पहल से विद्यार्थियों को राहत मिलेगी लॉक डाउन में होने वाली दिक्कतों के निवारण हेतु एनएसयूआई पांडातराई टीम ने जिला पूर्व जिलाध्यक्ष सद्दाम खान के नेतृत्व में कॉलेजो होने वाली ऑनलाइन परीक्षा में विद्यार्थियों के लिए उत्तर पुस्तिका लेने में सुविधा हेतु बुक डिपो फोटोकॉपी दुकानों को खुलवाने हेतु नगर व्यापारी संघ अध्यक्ष व पुलिस थाना पांडातराई को ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन देने में उपस्थित कार्यकर्ता शोशल मीडिया प्रभारी अजय यादव कालेज सचिव तोषण चंद्रवंशी नगर सचिव जतीन पटेल सुभाष चंद्रवंशी*