Uncategorized
रायपुर : सुपोषण का महत्व समझाने गांव-गांव पहुंच रहे पोषण रथ
जागरूकता और सही पोषण के प्रति जानकारी के अभाव के कारण कुपोषण ने एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। इसके प्रति जनजागरूकता के लिए राष्ट्रीय पोषण माह 2020 का आयोजन किया जा रहा है। इस माह के दौरान छत्तीसगढ़ में पोषण रथ गांव-गांव पहुंचकर लोगों को सुपोषण का महत्व समझाा रहे हैं। रायपुर,बालोद सहित दंतेवाड़ा,बलरामपुर,कोरबा जैसे दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में ये रथ आॅडियो के माध्यम से पोषण और स्वच्छता का संदेश पहुंचा रहे हैं।
पोषण रथ के माध्यम से राज्य शासन की सुपोषण संबंधी योजनाओं और महत्वपूर्ण जानकारियों का प्रचार किया जा रहा है। पोषण रथ के द्वारा बच्चे के पहले एक हजार दिवस में सही पोषण के महत्व को संदेश गांव-गांव में समझाया जा रहा है। इस दौरान एनिमिया, डायरिया, स्वच्छता तथा पौष्टिक आहार, साफ-सफाई पर आधारित संदेशो का भी प्रचार किया जा रहा है।