यातायात एवं कोरोना महामारी की जागरूकता के प्रति दुर्ग पुलिस की एक और पहल
सुमधुर संगीत के जरिए दे रहे कारोना और दुघर्टना से बचने का संदेश
भिलाई। यातायात एवं कोरोना महामारी की जागरूकता के प्रति दुर्ग पुलिस द्वारा एक और बेहतर पहल की जा रही है। जिले के एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में दुर्ग पुलिस के द्वारा सुरक्षित भव फाउण्डेशन के सहयोग से जिले के चौक चौराहों आम नागरिकों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिये जिंगल के द्वारा सुमधुर गीतों के माध्यम से यातायात जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। जिसमें वर्तमान में कोरोना महामारी के बढते प्रकोप को रोकने के लिये यातायात जागरूकता के साथ साथ कोरोना से बचाव के लिए सुपेला चौक, नेहरू नगर चौक, गुरूद्वारा चौक, राजेन्द्र प्रसाद चौक एवं पटेल चौक में जिंगल लगाया गया है जिसमें आम नागरिकों को ट्रॉफिक सिग्नल पर रूकने पर कोरोना से बचाव की जानकारी दी जा रही है।
इन बिंदुओं पर दिया जा रहा जागरुकता संदेश
बाहर से घर आने पर हाथों को किसी भी साबुन से 20 सेकेण्ड तक अच्छी तरह से धोना चाहिए।
कोरोना वायरस किसी सतह पर कितने घण्टे जीवित रहता है की जानकारी।
घर से बाहर बिना मास्क के नहीं निकलना चाहिए एवं वापस आने पर मास्क को डस्टबीन में डालना चाहिए।
कोरोना पीडित व्यक्ति का वीडियों, फोटो नहीं लेना चाहिए एवं उनका तथा उनके परिवार का मनोबल बढाना चाहिए।
घर से बाहर अनावश्यक न निकले ।
कोरोना का लक्षण सर्दी, खासी एवं बुखार होने पर कोरोना टेस्ट अवश्य कराये तथा डॉक्टर की सलाह जरूर लेवें।
कोरोना से डरे नहीं सावधानीपूर्वक अपने कार्य करे एवं बीमान व्यक्ति से शारीरिक दुरियां बना के रखें, एवं अन्य सावधानियों रखे घर में रहे सुरक्षित रहें।