खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शहर में संचिालत कोचिंग सेंटरों को कराया गया बंद

स्ंाचालिकों को दिया गया निर्देश विद्यार्थियों को ऑनलाईन करायें पढ़ाई

दुर्ग! कोरोना संक्रमण को देखते हुये नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर क्षेत्र में संचालित कोचिंग सेंटरों को तत्काल बंद कराया गया तथा सभी संचालिकों को निर्देशित किया गया कि विद्यार्थियों की पढ़ाई बंद न करकें, उन्हें ऑनलाईन पढ़ाई करायें।

ज्ञात हो कि शहर में संचालित कोचिंग सेंटर के खुलने तथा विद्यार्थियों को सेंटरों में बुलाकर पढाई करायी जा रही थी। जिसकी लगातार शिकायत मिल रहा था। राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन के निर्देश पर राजस्व विभाग अमला द्वारा संचालित सेंटरों की जांच किया गया। शहर में 17 कोचिंग सेंटर संचालित होते पाया गया। शहर में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है कोविड 19 की गंभीर समस्या को देखते हुये संबंधित कोचिंग संचालकों को तत्काल सेंटर बंद कर ऑनलाईन पढ़ाने निर्देश निगम द्वारा दिया गया । शहर में विभिन्न क्षेत्रों में संचालित कोचिंग जिसमें ब्यूरो केटर कोचिंग सेंटर, लर्निंग स्पोकन क्लास, रामानुज क्लासेस, विद्या कोचिंग क्लासेस, चोपड़ा मैक्स कोचिंग सेंटर, स्टडी प्वाइंट, स्टेप कोचिंग सेंटर, लिंग्वा इंग्लिश क्लासेंस, एम आर ट्यूटोरियल, राजपूत क्लासेस, नेहा ट्यूशन इंग्लिश मिडियम, बालाजी ट्यूशन, हरिश शांडिल्य क्लासेंस माथुर ट्यूशन क्लासेस, आर्यन संगीत ट्यूशन सेंटर संचालित पाये गये। राजस्व प्रभारी ने आम नागरिकों से अपील कर कहा कोरोना संक्रमण से बचाव आवश्यक है, इसके लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करें, मास्क लगायें, सामाजिक दूरी बनाकर रखें, सेनेटाईजर का उपयोग अवश्य करें। नियमों का पालन करें।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button