थगड़ाबांध से पानी खाली करने जिला जेल के पीछे बनाया गया कलवर्ट

दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा ठगड़बांध सौदर्यीकरण के तहत् कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अंतर्गत सबसे पहले ठगड़बांध से पानी खाली करना आवश्यक है जिसके लिए निगम ने जिला जेल के पीछे जेसीबी के माध्यम से कलवर्ट का निर्माण कर पाइप डालकर पानी को खाली करने की तैयारी कर ली गई है।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा ठगड़ाबांध सौदर्यीकरण कार्य की स्वीकृति एवं राशि देने के बाद नगर पालिक निगम दुर्ग इस दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया था। ठगड़ाबांध में सौदर्यीकरण के लिए सबसे पहले भरे पानी को खाली करना आवश्यक हैं इसके लिए कलवर्ट का निर्माण कर बांध में भरे पानी को शंकर नाला में निकासी किया जाएगा । नगर निगम दुर्ग ने सौदर्यीकरण कार्य के तहत् ठेकेदार को कार्य आदेश जारी कर दी गई है। कार्य लेने वाले ठेकेदार को निर्देशित किया गया है िकवह ठगड़ाबांध सौदर्यीकरण का कार्य 9 माह में पूर्ण करे। विभाग से मिली जानकारी अनुसार थगड़ाबांध सौदर्यीकरण का ड्राईंग डिजाईन और बांध में विकास कार्य प्रस्तावित है जिसके आधार पर कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जावेगा। बहुत जल्द शहर वासियों को थगड़बांध जैसे एक ही स्थान में मनोरजंक वातावरण के साथ बोटिंग पार्क और खेल मैदान आदि की सुविधा प्राप्त होगी।