23 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन

23 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन
कवर्धा, 11 सितम्बर 2020। जिला कबीरधाम में आगामी 23 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जायेगा। इसके अंतर्गत एक वर्ष से 19 वर्षीय बच्चों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजॉल की गोली घर-घर भ्रमण कर दी जायेगी, जिससे कि बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार हो सकें। एल्बेंडाजॉल की खुराक एक से दो वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को आधी गोली तथा तीन से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को एक पूरी गोली का सेवन कराया जाता है। राज्य द्वारा विकासखण्ड कवर्धा 99499, बोड़ला 81286, स.लोहारा 68106 तथा पण्डरिया में 108916 कुल 357807 बच्चों को एल्बेंडाजॉल खिलाये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम का क्रियान्वयन स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से किया जाना तथा शिक्षा एवं पंचायत विभाग से सामुदायिक जागरूकता हेतु सहयोग लिया जायेगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल संचालन हेतु कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में विगत दिन समन्वय समिति की बैठक लिया गया था। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अतिरिक्त कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी (मबाविवि), जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं जिला मितानिन समन्वय उपस्थिति थे।