खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना से लड़ाई में समाज प्रमुखों की भी बड़ी भूमिका

सजगता और ठोस प्रशासनिक कार्य और सामाजिक लोगो के संयुक्त कार्य से रूकेगा संक्रमण

दुर्ग। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में उन्होंने कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान में भागीदारी कर कोरोना से निपटने की लड़ाई में मदद की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि अभी तक समाज प्रमुखों की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिससे कोरोना संक्रमण के खतरों से संबंधित जागरूकता काफी बढ़ी है। आगे भी समाज प्रमुख और सामाजिक संगठन अपने दायित्वों का इसी तरह से सजगतापूर्वक निर्वहण करेंगे तो कोरोना संक्रमण के विरुद्ध बड़ी लड़ाई जीतने में सफलता मिलेगी। कलेक्टर ने कहा कि आप समाज प्रमुख है अतएव आपको निरंतर अपने स्वजनों की रक्षा की चिंता रहती है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से लड़ाई स्वाभाविक रूप से हम सबकी लड़ाई है। आप जितना ज्यादा अपने स्वजनों में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे, उन्हें उतना ही सुरक्षित दायरे में ला पाएंगे। सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने कलेक्टर की इस पहल की सराहना  की। उन्होंने कहा कि हम लोग निरंतर इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। कोविड विपदा के आरंभिक दौर में आश्रयहीन लोगों की सहायता के लिए काफी कुछ किया गया। अब हम कोरोना संक्रमण को थामने की दिशा में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के उपायों के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनेक क्रिएटिव निर्माण किये गए हैं। वाइस मैसेज जारी किये गए हैं। शासन की ओर से भी इस तरह से मैसेज आ रहे हैं। इन्हें हम आपको शेयर करते हैं। कृपया इन्हें अपने व्हाटसएप ग्रूप में साझा करें। समाज प्रमुखों ने कहा कि हम लोग प्रशासन की इस पहल में पूरी तरह साथ हैं। अपने सामाजिकजनों को कहा है कि अनावश्यक घरों से न निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। आयोजनों के संबंध में जो शासन की गाइडलाइन हैं उनका पूरी तरह से पालन करें। कलेक्टर ने कहा कि समाज प्रमुख के रूप में आप लोग बहुत बड़े परिवार के मुखिया होते हैं। आप लोगों के पास लोगों की दिक्कतें भी आती होंगी। व्यवस्था के संबंध में किसी भी तरह का फीडबैक हो तो इसे शेयर कीजिए, व्यवस्था में सुधार लाया जाएगा। कोविड के विरुद्ध लड़ाई बहुत बड़ी है लेकिन लोगों की सजगता से, ठोस प्रशासनिक कार्यों तथा सामाजिकजनों के सहयोग से इस पर विजय प्राप्त की जा सकती है। संकल्पित भाव से इस दिशा में काम करें।  इस मौके पर कलेक्टर ने समाज प्रमुखों को प्रशासन द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर, नोडल अधिकारियों के नाम तथा अन्य आवश्यक डिटेल भी साझा किये।

Related Articles

Back to top button