छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हिंदी को अपने दैनिक कामकाज में शामिल करें … एस एन आबिदी

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पादन, आयोजन एवं नियंत्रण विभाग द्वारा संयंत्र भवन स्थित, कार्यपालक निदेशक संकार्य के सभागार में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक प्रभारीसेवाएंँ एस एन आबिदी इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि थे। महाप्रबंधक उत्पादन, आयोजन एवं नियंत्रण जी पी ओझा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सहायक महाप्रबंधक राजभाषा विभाग डॉ बी एम तिवारी इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आबिदी ने अपने सारगर्भित संबोधन में कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है, यह समझने, बोलने एवं लिखने में हम सभी के लिए सहज, सरल एवं बोधगम्य है। उन्होंने कार्यालयीन कामों में शत-प्रतिशत राजभाषा हिंदी के प्रयोग में पीपीसी विभाग द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की एवं आगे भी इसी लगन एवं निष्ठा से इस कार्य को करने के लिए सदन को प्रेरित किये।

इस अवसर पर राजभाषा विभाग से आये हुए विशिष्ट अतिथि डॉ तिवारी ने संवैधानिक एवं व्यापारिक दृष्टिकोण से हिन्दी के महत्व की जानकारी दी।

कार्यक्रम के अध्यक्ष ओझा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए एक ऐसी भाषा की जरुरत होती है, जिसका प्रयोग राष्ट्र के सभी नागरिक कर सकें।   हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपना शत-प्रतिशत विभागीय कार्य हिन्दी में ही सम्पादित करें। इसके लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं व्यक्तिगत तौर पर प्रयास करूँगा एवं अपने सहकर्मियों को भी प्रेरित करूँगा।

इस अवसर पर श्रीमती कीर्ति दुबे एवं शंकर लाल देवांगन द्वारा रोचक पहेली प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं एवं हिंदी में विशिष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार सक्सेना, वरिष्ठ प्रबंधक द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button